×

दहल गया लद्दाख: कारगिल में आया भूकंप, इधर-उधर भागने लगे लोग

कारगिल लद्दाख में रिएक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। लोगों को जान माल का नुकसान होने की सूचना तो नहीं है लेकिन झटकों से लोग डर गए।

Shivani
Published on: 8 Sept 2020 8:47 AM IST
दहल गया लद्दाख: कारगिल में आया भूकंप, इधर-उधर भागने लगे लोग
X
कारगिल लद्दाख में रिएक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। लोगों को जान माल का नुकसान होने की सूचना तो नहीं है लेकिन झटकों से लोग डर गए।

लखनऊ: लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा तनाव जारी है। इसी बीच भयावर हालात तब बन गए जब आज सुबह कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किये गए। जानकारी के मुताबिक, कारगिल लद्दाख में रिएक्टर स्केल पर 4. 4 तीव्रता का भूकंप आया। लोगों को जान माल का नुकसान होने की सूचना तो नहीं है लेकिन झटकों से लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आये।

करगिल में 4.4 रिक्टर स्केल का भूकंप

मानसून की मार, कोरोना का प्रहार और भूकंप के झटके भारत के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं। लगातार आ रहे भूकंप से एक्सपर्ट्स भी चिंता में हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को तड़के करगिल में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद अफरा तफरी मच गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप करगिल लद्दाख में आया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। झटकों से किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ेंः चीन ने दागी गोलियां: आधी रात LAC पर साजिश, भारतीय सैनिकों ने खदेड़ा

मुंबई में 3.5 तीव्रता का भूकंप

इसके पहले बीते दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुबह सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार सुबह आठ बजे आये भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 मापी गयी। इसका केंद्र उत्तर मुंबई में 102 किलोमीटर दूर था।

दो दिन पहले भी मुंबई में आया भूकंप

दो दिन पहले भी मुंबई में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था। 5 सितंबर की सुबह मुंबई में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र मुंबई की उत्तर दिशा में 98 किलोमीटर दूर था।

earthquake

नासिक और मुंबई में 12 घंटों में तीन बार आया भूकंप

गौरतलब है कि नासिक और मुंबई में तीन बार भूकंप को दर्ज किया गया। 12 घंटों में आये तीन बार भूकंप से लोगों में खौफ का माहौल है। बता दें कि राज्य के नासिक में शुक्रवार की रात 12 बजे भूकंप आया। थोड़ी देर बाद फिर भूकंप के झटकों को लोगों ने महसूस किया।

इसके बाद शनिवार सुबह करीब 6.36 बजे मुंबई में भूकंप आया। इसका केंद्र मुंबई से 98 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में मिला। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी। हालाँकि इसकी तीव्रता रात में नासिक में आये भूकंप से कम रही।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खुशखबरी: हथियारों के बाद वैक्सीन, भारत और रूस के बीच होगी ये बड़ी डील

पालघर में आ चुका भूकंप

गौरतलब है कि पिछले महीने भी महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी। हालांकि, उस भूकंप में भी किसी के हताहत होने या कोई नुकसान की खबर नहीं थी।

ये भी पढ़ेंः Live: सुशांत केस पर फैसला, रिया की उल्टी गिनती शुरू, आज हो सकती है गिरफ्तारी

क्यों आता है भूकंप?

– पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।

reason of continuous earthquake hit in North East

– बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं।

– नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story