×

कश्मीर में खूनी खेल! आतंकियों ने 5 मजदूरों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भूना

जम्मू-कश्मीर में आतंकी आए दिन अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। अब आतंकियों ने 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके साथ ही एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है।

Dharmendra kumar
Published on: 30 Oct 2019 9:27 AM IST
कश्मीर में खूनी खेल! आतंकियों ने 5 मजदूरों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भूना
X

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकी आए दिन अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। अब आतंकियों ने 5 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके साथ ही एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कठरासू गांव में आतंकियों ने इस दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम दिया।

पिछले कुछ दिनों से आतंकी बाहरी मजदूरों, ट्रक ड्राइवरों एवं कारोबारियों को निशाना बनाकर हमला कर हमले कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकियों ने छह मजदूरों को पहले अगवा किया था और फिर उन्हें लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून दिया।

यह भी पढ़ें...FII फोरम में पीएम मोदी बोले- भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश के लिए अपार संभावनाएं

मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे और यहां लंबे समय से काम कर रहे थे। इस हमले में एक अन्य मजदूर घायल भी हुआ है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ये अब तक का बड़ा हमला है।

मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए मजदूरों की शिनाख्त हो गई है। इनके नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है, तो वहीं घायल मजदूर का नाम जोहिरुद्दीन बताया जा रहा है। सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

यह भी पढ़ें...UN ने जाहिर की चिंता! कहा-कश्मीरी नागरिकों को मिले पूर्ण अधिकार

बता दें कि आतंकियों ने इस हत्या को तब अंजाम दिया है जब जम्मू-कश्मीर में यूरोपीय संघ (EU) का प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के बाद स्थानीय लोगों से बात करने और उनका अनुभव जानने के लिए कश्मीर दौरे पर है।

यह भी पढ़ें...31 अक्टूबर तक भारत में अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर सरकारी इमारतें

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकवादी सेब व्यापारियों, ट्रक ड्राइवरों और उन मजदूरों को निशाना बना रहे हैं जो बाहर से कश्मीर में आए हैं।

पुलवामा में सुरक्षाबलों के गश्ती दल पर भी आतंकवादियों ने मंगलवार को गोलीबारी की थी, लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story