TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UN ने जाहिर की चिंता! कहा-कश्मीरी नागरिकों को मिले पूर्ण अधिकार

UN ने मंगलवार को कहा कि घाटी के लोग अधिकारों से वंचित हैं और हमने भारतीय अधिकारियों से मांग की है कि कश्मीर में नागरिकों के सभी अधिकार बहाल हों। इसके साथ ही UN ने यह भी कहा कि कश्मीर में सुधार के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं।

Harsh Pandey
Published on: 29 Oct 2019 7:35 PM IST
UN ने जाहिर की चिंता! कहा-कश्मीरी नागरिकों को मिले पूर्ण अधिकार
X

नई दिल्ली: कश्मीर के हालात पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही UN ने सरकार की तारीफ भी की है, आपको बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई नई चाल चली जा रही है। अभी भी वहां के हालात सामान्य नहीं होते दिख रहे।

यह भी पढ़ें. एटम बम मतलब “परमाणु बम”, तो ऐसे दुनिया हो जायेगी खाक!

UN ने कहा...

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

UN ने मंगलवार को कहा कि घाटी के लोग अधिकारों से वंचित हैं और हमने भारतीय अधिकारियों से मांग की है कि कश्मीर में नागरिकों के सभी अधिकार बहाल हों। इसके साथ ही UN ने यह भी कहा कि कश्मीर में सुधार के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं।

प्रवक्ता ने कहा...

मानव अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त के प्रवक्ता रूपर्ट कोल्विले ने कहा कि हम बहुत चिंतित हैं कि कश्मीर में लोग अधिकारों से वंचित हैं. हमने भारत से अधिकारों को पूरी तरह से बहाल करने की अपील करते हैं।

यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा, आर्टिकल 370 को हटाये लगभग दो महिने ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की चाहत कम नहीं हो रही है, प्रतिदिन सीमापार से नई नई चाल चली जा रही है। अभी भी वहां के हालात सामान्य नहीं होते दिख रहे।

यह भी पढ़ें. 250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा

लगातार दुश्मन देश से घुसपैठ की कोशिश जारी है, वहीं आतंकी भारत के राष्ट्रीय राजधानी में बड़े हमले की फिराक में हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि कश्मीर के हालात को देखते हुए कई बार मोबाईल, इन्टरनेट सेवा से लेकर लोगों को नजरबन्द भी किया गया।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story