×

ट्रक से टकराई फॉर्च्यूनर: हवा में उड़े सवारियों के टुकड़े, 7 की मौत

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कार को पीछे से टक्कर मारने वाला वाहन ट्रक था या बस। चुरू स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित एक अधिकारी ने कहा कि वाहन का पता लगाने के लिए दुर्घटनास्थल पर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बैरीकेडिंग कर दी गई है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 Jan 2020 2:44 PM IST
ट्रक से टकराई फॉर्च्यूनर: हवा में उड़े सवारियों के टुकड़े, 7 की मौत
X

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले में सालासर के पास रविवार रात ट्रक ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी सीकर जिले में फतेहपुर के रोलसाहबसर गांव के रहने वाले हैं। हादसा करीब 12 बजे हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा फतेहपुर-सुजानगढ़ नेशनल हाइवे 58 पर न्यामा गांव में हुआ। कार सवार लोग सुजानगढ़ की तरफ जा रहे थे। हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सभी आठ लोग अंदर फंस गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें—श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर देगा भारत, जानिए क्यों बदला पड़ोसी प्रति देश का रवैया

पुलिस ने कहा..

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कार को पीछे से टक्कर मारने वाला वाहन ट्रक था या बस। चुरू स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित एक अधिकारी ने कहा कि वाहन का पता लगाने के लिए दुर्घटनास्थल पर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बैरीकेडिंग कर दी गई है।

ये भी पढ़ें— राहुल ने कर दी पंत की छुट्टी! कोहली के बयान के बाद ऋषभ के भविष्य पर उठे सवाल

हादसे में हुई इनकी मौत

हादसे में इमरान खान (32), गाजी खान (30), इमरान खान (35), रफीक खान, बाबू खान (35), इकबाल (38), इस्लाम की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का ईलाज कराया जा रहा है। मृतकों के शव सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं, वहीं घायल को सीकर रेफर कर दिया गया। मौके पर सालासर थाना पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ें— सपा की बल्ले-बल्ले, माया को झटका: इस पूर्व सांसद ने लिया बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story