×

देशविरोधी बताने पर बौखलाईं शेहला राशिद, पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप

अब्दुल राशिद ने कहा- 'मैं एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हूं। मैंने शेहला को इन सबसे दूर रहने को भी कहा था, मगर वह नहीं मानी। शेहला ने कश्मीर के पूर्व विधायक और अलगाववादी बोली बोलने वाले इंजीनियर राशिद को जेएनयू में बोलने का मौका क्यों दिया? मेरी बेटी लेफ्ट पार्टी की एक्टिव सदस्य थी और वह मेरठ से चुनाव लड़ने वाली थी।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 1:11 PM IST
देशविरोधी बताने पर बौखलाईं शेहला राशिद, पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप
X
देशविरोधी बताने पर बौखलाईं शेहला राशिद, पिता पर लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली: एक बार फिर से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें कि उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा अपनी ही बेटी पर एंटी-नेशनल होने का आरोप लगाय है। अब्दुल राशिद ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को चिट्ठी लिखते हुए यह दावा किया है कि शेहला राशिद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। उन्हें अपनी ही बेटी शेहला से जान का खतरा है। वहीं बेटी शेहला ने एक बयान के जरिए पिता अब्दुल राशिद के आरोपों का खंडन किया है।

पिता ने बेटी पर लगाया एंटी- नेशनल का आरोप

बता दें कि जेएनयू की पूर्व छात्रनेता शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद ने अपनी बेटी पर एंटी-नेशनल का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपनी ही को एक विदेशी एनजीओ से फंडिंग लेने की बात भी कही है। शेहला के पिता अब्दुल राशिद ने कहा, ”शेहला ने एक पार्टी का गठन किया है, इस पार्टी का गठन तब हुआ, जब वह यूएस गई। उनके सारे फंड देश विरोधी ताकतों से आते हैं। कोई भी राष्ट्रीय दल उन्हें फंड नहीं देगा। अपने लिए सुरक्षा मांगने के साथ-साथ, मैंने डीजी साहब से उनके फंड स्रोतों की जांच करने को कहा है।“



यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: राजनाथ सिंह संभालेंगे मोर्चा, जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक

पिता के आरोपों का शेहला ने किया खंडन

वहीं, शेहला राशिद ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करके लिखा, “आप में से बहुत से लोग मेरे जैविक पिता पर मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ जंगली आरोप लगाने का वीडियो लेकर आए होंगे। इसे छोटा और सीधा रखने के लिए, वह एक बीवी-बीटर और एक अपमानजनक, अपवित्र आदमी है। हमने आखिरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया, और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।“

पत्नी और डरपोक बेटियाँ कभी उसके खिलाफ बोलेंगी- शेहला

जेएनयू की पूर्व छात्रनेता शेहला राशिद ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, उसने कभी अपने सपनों में नहीं सोचा था कि उसकी आज्ञाकारी पत्नी और डरपोक बेटियाँ कभी उसके खिलाफ बोलेंगी। चूंकि उन्हें माननीय न्यायालय द्वारा घर में प्रवेश करने से रोका गया था, इसलिए वे सस्ते स्टंट का सहारा लेकर न्यायिक प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं।“



अब्दुल राशिद ने शेहदा को राजनीति से दूर रहने के लिए कहा

अब्दुल राशिद ने कहा- 'मैं एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हूं। मैंने शेहला को इन सबसे दूर रहने को भी कहा था, मगर वह नहीं मानी। शेहला ने कश्मीर के पूर्व विधायक और अलगाववादी बोली बोलने वाले इंजीनियर राशिद को जेएनयू में बोलने का मौका क्यों दिया? मेरी बेटी लेफ्ट पार्टी की एक्टिव सदस्य थी और वह मेरठ से चुनाव लड़ने वाली थी। शेहला को कहां से, कैसे और क्यों फंडिंग आती है, इसकी भी जांच की जानी चाहिए। उसे US में बैठे कुछ अलगाववादी फंडिंग करते हैं।'

यह भी पढ़ें: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले: बैंक ने दिया तोहफा, कर दिया ये बड़ा बदलाव

मामले पर बोली पुलिस

वहीं छात्र नेता शेहला और उनके पिता अब्दुल राशिद के आपसी विवाद पर पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने शेहला के पिता अब्दुल राशिद के दावे पर कहा कि उन्होंने सत्यापन के लिए अब्दुल राशिद शोरा के पत्र को श्रीनगर के एसएसपी को भेज दिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story