TRENDING TAGS :
इस साल यूजीसी की परीक्षाएं होंगी या नहीं, क्या सत्र भी होगा छोटा? जानें यहां
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार का असर काम धंधो के साथ-साथ स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी पड़ा है। जिसे देखते हुए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हो रहे सत्र को कैसे...
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार का असर काम धंधो के साथ-साथ स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी पड़ा है। जिसे देखते हुए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हो रहे सत्र को कैसे नियमित किया जाए और परीक्षा का प्रारूप क्या हो, इस विषय पर विचार करने के लिए यूजीसी नेे वार्षिक परीक्षा, ऑनलाइन परीक्षा, सत्र 2020, ऑनलाइन क्लासेज समेत अन्य मुद्दों पर एक कमिटी बनाई गई थी। इस पर विचार कर कमेटी ने शुक्रवार देर शाम अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके बाद यूजीसी रिपोर्ट को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपेगी।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन वाला Whatsapp: अब आ रहा नया फीचर, यूजर्स की बल्ले-बल्ले
ये अनुमान लगाया जा रहा
मंगलवार रात तक यूजीसी देश के सभी कॉलेजों के लिए वार्षिक परीक्षा से लेकर सत्र 2020 तक के लिए गाइडलाइन जारी करेगी। यूजीसी द्वारा जारी इन्हीं गाइडलाइन के अनुसार आगे सभी कॉलेज का संचालन होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना महामारी के कारण अकादमिक सत्र 2020 छोटा होगा।
जहां केस कम, वहां हो सकती हैं परीक्षाएं
सूत्रों के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनलाइन परीक्षा करना भारत में संभव नहीं है। क्योंकि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पास उतनी सुविधा नहीं है। विशेषज्ञों ने कमेटी को सुझाव दिया है कि जब तक देश में कोरोना जैसे हालात हैं नहीं, छात्रों को कक्षाओं में बुलाना ठीक नहीं होगा। खुले मैदान में भी गर्मी के कारण बैठा कर परीक्षा लेना संभव नहीं है। इसलिए जिन जिलों या शहरों में कोरोना केस नहीं है, वहां पर 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने पर परीक्षा की तैयारी की छूट दे दी जाए, ताकि वे रिजल्ट के बाद अगले सत्र में दाखिले की तैयारी शुरू कर सकें।
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने किया आगाह, मानसून में शुरु हो सकती है कोरोना की दूसरी लहर
अगर परीक्षा संभव नहीं तो करें प्रमोट
सूत्रों के अनुसार जिन विश्वविद्यालयों के पास ऑनलाइन एग्जाम की सुविधा है, वे परीक्षा करवा सकते हैं। अन्य विश्वविद्यालय हालात ठीक होने का इंतजार करें या फिर अपनी अकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव लाएं कि स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए। इसके साथ ही यूजीसी ने पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए हफ्ते में दो दिन शनिवार व रविवार को ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी।
ये भी पढ़ें: ट्रंप की बड़ी बेइज्जती, अब इस कंपनी ने किया खंडन, लोगों को किया अलर्ट