TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना के नए स्ट्रेन पर राज्य में अलर्ट: ब्रिटेन से आए 1200 लोग, मचा हड़कंप

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है, “जो लोग ब्रिटेन से वापस आये हैं। हम उनकी जानकारी ले रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे हैं। जो लोग ब्रिटेन से अब तक तेलंगाना पहुंचे हैं, उनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।“

Newstrack
Published on: 25 Dec 2020 8:00 PM IST
कोरोना के नए स्ट्रेन पर राज्य में अलर्ट: ब्रिटेन से आए 1200 लोग, मचा हड़कंप
X
कोरोना के नए स्ट्रेन पर राज्य में अलर्ट: ब्रिटेन से आए 1200 लोग, मचा हड़कंप

हैदराबाद: कोरोना वायरस के नये स्वरूप की खबर से पूरा विश्व दहशत में है। वहीं, इस नये वायरस को लेकर भारत सरकार भी चिंताग्रस्त है। बता दें कि 9 दिसंबर को पहचान होने के बाद से ब्रिटेन से करीब 1,200 यात्री तेलंगाना पहुंचे हैं, जिनकी तलाश के लिए राज्य सरकार जुटी हुई है। वहीं तेलंगाना के स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

ब्रिटेने से आए 1200 यात्रियो

तेलंगाना में ब्रिटेने से 1200 यात्रियो की खबर से राज्य में हड़कंप मच गया है। वहीं जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है, “जो लोग ब्रिटेन से वापस आये हैं। हम उनकी जानकारी ले रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे हैं। जन स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि जो लोग ब्रिटेन से अब तक तेलंगाना पहुंचे हैं, उनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।“

कांप रहा कश्मीर: यहां चिल्लै-कलां का भयानक प्रकोप, बारिश-बर्फबारी से बुरा हाल

तेलंगाना के बाद केरल सरकार हुई सतर्क

वहीं, तेलंगाना में ब्रिटने से आए यात्रियों की खबर सुनकर केरल सरकार सतर्क हो गई है। राज्य में सतर्कता को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा, “हमें डर है कि कोरोना का नया स्ट्रेन केरल में भी आ जाएगा। हमने केरल के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यूरोप, इटली और ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है। वह अपने घर में कठोर निगरानी के बीच रहेंगे। ब्रिटेन से एक विमान कल आया था, जिसके परिणाम आने अभी बाकी हैं।“

kk shailaja

भारत ने 31 दिसंबर तक रद्द की उड़ाने

आपको बताते चलें कि हाल ही में ब्रिटेन से कुछ यात्री कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर और कोलकाता पहुंचे है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसे मसले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने आपातकाल बैठक बुलाई थी, जिसमें भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत में जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात, जानें यहां सब कुछ

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story