×

लॉकडाउन के बाद से किसानों की सहायता के लिए सरकार ने दिए इतने करोड़ रुपये

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया। उसके बाद से अब तक देश के 8.31 करोड़ किसानों...

Ashiki
Published on: 13 April 2020 11:43 PM IST
लॉकडाउन के बाद से किसानों की सहायता के लिए सरकार ने दिए इतने करोड़ रुपये
X

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया। उसके बाद से अब तक देश के 8.31 करोड़ किसानों के खातों में 16,621 करोड़ रुपये सरकार द्वारा भेज दिए गए हैं। यह राशि 83.77 लाख लाभार्थी किसानों को दी गई।

ये पढ़ें: लॉकडाउन का इफेक्ट – साफ पानी, निर्मल हवा

शेष राशि भी पहुंची खातों मेंं

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान पीएम किसान योजना के तहत जो राशि जारी की गई है, उसमें पिछले वित्त वर्ष की बकाया राशि भी शामिल है। इस योजना के अंतर्गत शेष राशि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पहली किस्त के तौर पर दी गई है।

ये पढ़ें: कोरोना से जंग: इन जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई नया मामला

किसान सम्मान निधि की यह है प्रक्रिया

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के अंतर्गत किसानों को एक वित्त वर्ष में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों से नकद सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में आती है। केवल कुछ ही किसानों को ही इससे बाहर रखा गया है, जिनकी आय ऊंची है।

ये पढ़ें: एकजुट हो कर हराना है कोरोना वायरस

8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान

सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए सहायता देने के लिए पीएम किसान योजना के 8.69 करोड़ लाभार्थी किसानों को अप्रैल के पहले हफ्ते में ही 2,000 रुपये की पहली किस्त जारी करने का वादा किया था। इसी के तहत अब तक 16,621 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का इफेक्ट – साफ पानी, निर्मल हवा

कोरोना के खिलाफ सबसे एक्टिव अमित शाह, गृह मंत्रालय कर रहा 24 घंटे काम

आत्मिक बल बढ़ाओ, बनावटी जिन्दगी छोड़ो

दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा झूठा चीन! अमेरिका के बाद ब्रिटेन में उठी ये बड़ी मांग



Ashiki

Ashiki

Next Story