×

मोटेरा स्टेडियम में स्पीच देते समय ट्रंप ने कर दी ये बड़ी चूक, जानें पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। उनके साथ उनका परिवार भी है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहद गर्मजोशी से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया।

Aditya Mishra
Published on: 24 Feb 2020 7:21 PM IST
मोटेरा स्टेडियम में स्पीच देते समय ट्रंप ने कर दी ये बड़ी चूक, जानें पूरा मामला
X

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। उनके साथ उनका परिवार भी है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहद गर्मजोशी से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया।

एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे साबरमती आश्रम पहुंचा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। दुनिया के सबसे बड़े इस क्रिकेट स्टेडियम में ही 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहां करीब एक लाख लोग उन्हें सुनने पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने भारत आने के लिए ट्रंप का आभार जताया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भाषण दिया। ट्रंप ने अपनी स्पीच में पाकिस्तान और आतंकवाद का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़ें...ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट, कहा- अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनायेंगे

ट्रंप से हुई ये बड़ी चूक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 लाख से ज्यादा लोगों से भरे मोटेरा स्टेडियम में भाषण दिया। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कुछ भारतीय शब्दों का उच्चारण सही से नहीं कर पाए, ट्रंप ने सबसे ज्यादा अजीबोगरीब ढंग से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का नाम लिया। नतीजा ये हुआ कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में दिए अपने भाषण के दौरान कई भारतीय शब्दों का उच्चारण गलत तरीके से किया। इसे लोगों ने नोटिस भी किया और बाद में सोशल मीडिया पर ट्रंप के गलत उच्चारण वाले शब्दों को शेयर भी दिया।

ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का नाम गलत लिया। ट्रंप ने कहा - हमे दुनिया के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं। ये हैं 'सूचिन तेंडुलकर्र' और 'विराट खोली'

ख़तरनाक है ट्रंप का ये समझौता, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुए ट्रंप

इसके बाद दोनों के फैंस ट्रंप को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। यूरोपीय अखबार द मिरर ने लिखा, तेंडुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन ट्रंप ने जिस तरह से नाम लिया है उससे लगता है कि उन्हें क्रिकेट में कोई रूचि नहीं है।

द मिरर अखबार के अनुसार, ट्रंप को अपने भाषण को ढंग से पढ़ना चाहिए था। क्योंकि सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कई शब्दों का गलत उच्चारण किया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इन शब्दों को गलत तरीके से बोला- चायवाला को छीवाला शोले को शोजे वेदों को वेस्टा कहा और स्वामी विवेकानंद को स्वामी विवेकामनन

हालांकि, ज्यादातर लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के भाषण में हुई इन गलतियों को दरकिनार करते हुए उनके भाषण में उपयोग किए गए भारतीय शब्दों के लिए उनकी तारीफ की है।

मोदी-ट्रंप की यारी: एक मछुआरे का बेटा-दूसरा चाय वाला, दोनों में ये समानताएं



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story