×

अरुण जेटली की हालत: दौरा रद्द कर इलाज करने पहुंचे AIIMS के डॉक्टर

डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें तीन से चार दिनों तक अभी और इसी तरह से रखा जाएगा । इसके बाद ही आगे के ट्रीटमेंट पर काम किया जाएगा । इसी बीच खबर आ रही है कि अरुण जेटली का इलाज करने के लिए एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपना विदेश दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और वे वापस लौट आए हैं ।

SK Gautam
Published on: 11 Aug 2019 4:25 PM IST
अरुण जेटली की हालत: दौरा रद्द कर इलाज करने पहुंचे AIIMS के डॉक्टर
X

नई दिल्ली: बीते दिनों पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की सेहत अचानक ख़राब हो गयी थी। जिसके कारण उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। अब उनकी तबियत में लगातार सुधार हो रहा है । डाक्टरों का कहना है कि अरुण जेटली के लंग्स से पानी निकाल लिया गया है और दवाएं दी जा रही हैं । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के मुताबिक अरुण जेटली की सेहत पहले से बेहतर हुई है ।

ये भी देखें : गज़ब हो गया ! गए थे नहाने मिल गया 303 किलो सोने का बिस्किट

डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें तीन से चार दिनों तक अभी और इसी तरह से रखा जाएगा । इसके बाद ही आगे के ट्रीटमेंट पर काम किया जाएगा । इसी बीच खबर आ रही है कि अरुण जेटली का इलाज करने के लिए एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपना विदेश दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और वे वापस लौट आए हैं ।

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया वापस लौटे

एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया वियतनाम के दौरे पर थे, लेकिन वे अरुण जेटली का इलाज करने और उनकी निगरानी करने के लिए लौट आए हैं । गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीयमंत्री को सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते शुक्रवार सुबह 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था । जेटली को किडनी से संबंधित समस्याओं और कुछ संक्रमणों का इलाज चल रहा था ।

ये भी देखें : अमित शाह का खुलासा : 370 पर टूट गयी थी हिम्मत, फिर इन्होने बढ़ाया हौसला

कुछ साल पहले उनके दिल का भी ऑपरेशन हुआ था

जेटली का सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था । लंबे समय से मधुमेह के कारण वजन बढ़ने की समस्या के निदान के लिए उन्होंने यह ऑपरेशन करवाया था । यह ऑपरेशन पहले मैक्स हॉस्पीटल में हुआ था पर बाद में कुछ दिक्कतें आने के कारण उन्हें एम्स स्थानांतरित किया गया था । कुछ साल पहले उनके दिल का भी ऑपरेशन हुआ था ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story