हिंदुस्तान जिंदाबाद है और रहेगा! जानिए अपनी Vs पाकिस्तानी Air Force

मिन्हास अटोक में 2 स्क्वॉड्रन, पेशावर में 2 स्क्वॉड्रन, मुशफ सरगोधा में 6 स्क्वॉड्रन, रफीकी शोरकोट में 4 स्क्वॉड्रन, सैमुंगली क्वेटा में 2 स्क्वॉड्रन, शाहबाज जैकोबाबाद में 2 स्क्वॉड्रन, मसरूर-कराची में 4 स्क्वॉड्रन और भोलारी थट्टा में 1 स्क्वॉड्रन है।

Manali Rastogi
Published on: 18 March 2023 1:43 PM GMT
हिंदुस्तान जिंदाबाद है और रहेगा! जानिए अपनी Vs पाकिस्तानी Air Force
X
हिंदुस्तान जिंदाबाद है और रहेगा! जानिए अपनी Vs पाकिस्तानी Air Force

नई दिल्ली : हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच हवा और जमीन पर तनाव अपने चरम पर है। युद्ध की आहट कुछ लोगों को सुनाई देने लगी है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि हवा में पाकिस्तान और हिंदुस्तान कौन किस पर भारी पड़ेगा। हम आपको जो बताने वाले हैं उसे पढ़ने के दौरान आपको पता चलेगा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था है और रहेगा भी।

यह भी पढ़ें: JIO लाया ये बंपर ऑफर! अनलिमिटेड फ्री कालिंग के साथ ये खास ऑफर

  • अपने देश के 2,185 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 1,281 एयरक्राफ्ट हैं।
  • हिंदुस्तान के पास 590 फाइटर प्लेन हैं, जबकि पड़ोसी मुल्क के पास सिर्फ 320। हिंदुस्तान के पास 804 अटैक जेट्स हैं। पाक के पास 410।
  • हिंदुस्तान के पास सुखोई 250, 50 मिराज 2000 और 62 मिग 29 हैं।
  • पड़ोसी मुल्क के फाइटर प्लेन की बात करें तो उसके पास 45 पुराने F16 हैं। जबकि 18 ऐसे F16 हैं जिन्हें अपग्रेड किया गया है।
  • पाकिस्तान के पास F7, मिराज 3 और मिराज 5 हैं।
  • हिंदुस्तान के पास 708 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं। पाकिस्तान के पास 296। हिंदुस्तान के पास 720 हेलिकॉप्टर हैं पाकिस्तान के पास 328।
  • हिंदुस्तान के पास 49 चॉपर्स हैं। पाकिस्तान के पास 15 चॉपर्स हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल से मिले गृह मंत्री अमित शाह, कर दिया ये बड़ा ऐलान

हिंदुस्तान के एयरफोर्स बेस की बात करें तो श्रीनगर में 1 स्क्वॉड्रन, लेह में 1 स्क्वॉड्रन, पठानकोट में 1 स्क्वॉड्रन, आदमपुर में 2 स्क्वॉड्रन, हलवारा में 2 स्क्वॉड्रन, बठिंडा में 1 स्क्वॉड्रन, सूरतगढ़ में 1 स्क्वॉड्रन, अंबाला में 3 स्क्वॉड्रन, सिरसा में 2 स्क्वॉड्रन, बरेली में 2 स्क्वॉड्रन, बिकानेर में 1 स्क्वॉड्रन, उत्तरलाइ में 1 स्क्वॉड्रन, जोधपुर में 5 स्क्वॉड्रन, ग्वालियर में 3 स्क्वॉड्रन, जामनगर में 3 स्क्वॉड्रन और लखनऊ में 1 स्क्वॉड्रन हैं।

पाकिस्तान के एयरफोर्स बेस

मिन्हास अटोक में 2 स्क्वॉड्रन, पेशावर में 2 स्क्वॉड्रन, मुशफ सरगोधा में 6 स्क्वॉड्रन, रफीकी शोरकोट में 4 स्क्वॉड्रन, सैमुंगली क्वेटा में 2 स्क्वॉड्रन, शाहबाज जैकोबाबाद में 2 स्क्वॉड्रन, मसरूर-कराची में 4 स्क्वॉड्रन और भोलारी थट्टा में 1 स्क्वॉड्रन है।

ये भी जानिए

एक स्क्वॉड्रन में 12 से 24 एयरक्राफ्ट होते हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story