×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल से मिले गृह मंत्री अमित शाह, कर दिया ये बड़ा ऐलान

गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि घाटी में अगले दो हफ्ते में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं सामान्य हो जाएगी। इस बीच केंद्र सरकार ने घोषण की है कि वहां के पंच और सरपंच को 2-2 लाख का बीमा दिया जाएगा।

Dharmendra kumar
Published on: 19 March 2023 1:09 PM IST
कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल से मिले गृह मंत्री अमित शाह, कर दिया ये बड़ा ऐलान
X
Amit shah

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से घाटी में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं बंद हैं, लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि घाटी में अगले दो हफ्ते में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं सामान्य हो जाएगी। इस बीच केंद्र सरकार ने घोषण की है कि वहां के पंच और सरपंच को 2-2 लाख का बीमा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान फिर झूठा साबित! ICJ में कश्मीर पर नहीं पेश कर पाया सबूत

गृहमंत्री ने कश्मीर के 22 गांव के पंच और सरपंचों से मुलाकात की। इन लोगों ने आतंकियों की लगातार धमकियों के बावजूद चुनाव लड़ा था। इसके अलावा इस बैठक में गृह मंत्रालय के कई अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि वो जम्मू कश्मीर में 2 करोड़ का निवेश करेगी। इसके तहत लेह और पहलगाम में जमीन खरीदे जाएंगे जहां रिजॉर्ट बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें...इस बड़े बैंक की हुई बल्ले-बल्ले, 9,296 करोड़ रुपये देगी मोदी सरकार

कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विकास पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्रियों से क्षेत्र के लिए योजनाओं और परियोजनाओं पर काम करने के लिए कहा था।

इसके साथ ही उन्होंने राज्य के उन अधिकारियों और छात्रों के साथ संवाद कायम करने का भी आह्वान किया जो मौजूदा समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें...चिदंबरम को तिहाड़ जेल: सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट की ऐसी मांग

केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। फिलहाल घाटी के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सों में दिन में प्रतिबंध नहीं हैं और स्थिति में सुधार को देखते हुए 92 पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story