TRENDING TAGS :
NCP में खींचतान बढ़ी, मुंबई सम्मेलन में अजित पवार को न्योता नहीं, शरद पवार से फिर मिले संजय राउत
Ajit Pawar: मुंबई में आज आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में अजित पवार को न्योता तक नहीं किया गया है। इसके बाद पार्टी में अजीत पवार को किनारे लगाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
Ajit Pawar: एनसीपी नेता अजित पवार की ओर से भाजपा के साथ जाने की खबरों का खंडन किए जाने के बावजूद पार्टी में खींचतान खत्म होती नहीं दिख रही है। अजित पवार को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता अभी भी पूरी तरह निश्चिंत नहीं दिख रहे हैं और यही कारण है कि पार्टी की ओर से मुंबई में आज आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में अजित पवार को न्योता तक नहीं किया गया है। इसके बाद पार्टी में अजीत पवार को किनारे लगाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सांसद संजय राउत ने अजित पवार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैंने एनसीपी को तोड़ने के लिए जिस ऑपरेशन का जिक्र किया था, उसे लेकर अजीत पवार को सच्चाई का खुलासा करना चाहिए। संजय राउत ने गुरुवार को एक बार फिर एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात की। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है।
मुंबई सम्मेलन में अजित पवार को नहीं बुलाया
एनसीपी की ओर से आज मुंबई में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसे पार्टी के मुखिया शरद पवार संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल करेंगे। इस सम्मेलन में एनसीपी के अन्य सभी महत्वपूर्ण नेता भी हिस्सा लेंगे। इन नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे और अनिल देशमुख आदि शामिल हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इस सम्मेलन में अजित पवार को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस कारण माना जा रहा है कि पार्टी में अजित पवार को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है।
हालांकि एनसीपी के एक नेता ने कहा कि पहले यह सम्मेलन गुरुवार को होने वाला था मगर बाद में कार्यक्रम बदल गया। शुक्रवार को अजित पवार को पुणे में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है और इस कारण वे इस सम्मेलन में मौजूद नहीं रहेंगे। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि अजित पवार को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अभी भी निश्चिंत तो नहीं है। इसी कारण सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है।
संजय राउत और अजित पवार में तकरार
महाराष्ट्र के सियासी हलकों में अजित पवार को लेकर पिछले दिनों अटकलों का बाजार काफी गरम रहा है। हालांकि बाद में अजित पवार ने बयान जारी किया था कि वे आगे भी एनसीपी को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे। पार्टी के मुखिया शरद पवार की ओर से भी दावा किया गया था कि पार्टी में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है।
दूसरी ओर उद्धव के करीबी सांसद संजय राउत अभी भी अजित पवार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने पिछले दिनों दावा किया था कि अजित पवार कुछ विधायकों के साथ भाजपा के साथ जा सकते हैं। इसके जवाब में अजित पवार का कहना था कि दूसरे दलों के लोगों को एनसीपी का प्रवक्ता बनने की जरूरत नहीं है। इसका तीखा जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा था कि मैं सच बोलता रहूंगा। मैं किसी के बाप से नहीं डरता। उनका कहना था कि अजित पवार और एनसीपी के संबंध में उन्होंने सामना में जो कुछ लिखा था, उसमें कुछ भी गलत नहीं था।
शरद पवार से मिले संजय राउत
संजय राउत ने एक बार फिर अजित पवार को घेरते हुए कहा कि मैंने एनसीपी को तोड़ने के संबंध में जिस ऑपरेशन का जिक्र किया था, उसके बारे में अजित पवार को सच बयान करना चाहिए। संजय राउत ने गुरुवार को फिर शरद पवार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई मगर इस मुलाकात के बाद संजय राउत ने मीडिया के साथ कोई चर्चा नहीं की।
इस कारण अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। अजित पवार और संजय राउत के बीच तीखी बयानबाजी के बीच राउत के संग शरद पवार की मुलाकात के बाद भी तरह-तरह की सियासी चर्चाएं हो रही हैं।