×

अखिल भारतीय कश्यप समाज ने मनाया आश्रम का 31वां वार्षिकोत्सव       

कश्यप आश्रम के सचिव चरण सिंह कश्यप ने बताया कि समाज के लोगों ने बूंद-बूंद से यह विशाल धर्मशाला खडी की है हमें आज सबसे ज्यादा जरूरत है कि अपने बच्चों को बिना सिफारिश का जीवन जीना सिखाये सिफारिशें करने से हमारे बच्चों में योग्यता की कमी होगी आज समाज सुधार कर हम देश को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं ।

SK Gautam
Published on: 4 July 2023 9:26 AM IST (Updated on: 4 July 2023 9:03 AM IST)
अखिल भारतीय कश्यप समाज ने मनाया आश्रम का 31वां वार्षिकोत्सव       
X

उत्तराखंड: अखिल भारतीय कश्यप समाज आश्रम का 31वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन हल्द्वानी से आए धर्मपाल सिंह कश्यप ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से आए दिनेश कुमार कश्यप ने की ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सलाहकार सुरेंद्र कुमार कश्यप ने भी शिरकत की कार्यक्रम में मंच संचालन शिव कुमार कश्यप ने किया ।

ये भी देखें : दुनिया के कई देशों ने भारत को किया आगाह, पाकिस्तान कर सकता है ये नापाक हरकत

बच्चों को बिना सिफारिश का जीवन जीना सिखायें

कश्यप आश्रम के सचिव चरण सिंह कश्यप ने बताया कि समाज के लोगों ने बूंद-बूंद से यह विशाल धर्मशाला खडी की है हमें आज सबसे ज्यादा जरूरत है कि अपने बच्चों को बिना सिफारिश का जीवन जीना सिखाये सिफारिशें करने से हमारे बच्चों में योग्यता की कमी होगी आज समाज सुधार कर हम देश को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं ।

साथ ही गोद लिया हुआ कश्यप घाट गंगा किनारे पर समाज द्वारा पूरी सुविधा दी जा रही है कार्यक्रम के संचालक शिवकुमार कश्यप ने बताया की समय-समय पर हमें बच्चों को उत्साहवर्धन करने वाले कार्यक्रम करते रहना चाहिए ताकि हमारे बच्चो का मनोबल बढता रहे ।

साथ ही महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरिद्वार के गांव को पुरुस्कृत करने वाले अजीतपुर प्रधान मायाराम कश्यप को हमारे द्वारा सम्मानित किया गया ।

ये भी देखें : भीषण हादसे ने ली 7 की जान, 19 घायल, और लोगों की तलाश जारी

कार्यक्रम के दौरान कश्यप समाज के उन मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिन्होंने इस वर्ष हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उतीर्ण की है ।

साथ गिनीज़ बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले माईक्रो आर्टिस्ट अतुल कश्यप को मंच पर स्मृति चिन्ह और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story