×

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बाद भारत ने उठाया ये बड़ा कदम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अपने दो साल पुराने उस परिपत्र को संशोधित कर दिया है, जिसमें ऐसी सड़कों की चौड़ाई 5.5 मीटर यानी 18 फीट तक सीमित कर दी गई थी।

Newstrack
Published on: 17 Dec 2020 11:05 AM IST
चीन के साथ बढ़ते तनाव के बाद भारत ने उठाया ये बड़ा कदम
X
मंगलवार को मंत्रालय की ओर से जारी किए परिपत्र में कहा है कि पहले की चौड़ाई मानक सामरिक सड़कों से संबंधित मुद्दे का समाधान नहीं करती।

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है। पूर्वी लद्दाख में मई माह से अब तक चीन और भारत के बीच कई बार गतिरोध की नौबत आ चुकी है।

दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के खिलाफ आमने सामने डटी हुई है। सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हैं। भारतीय सेना हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है। भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में जुटा हुआ है।

इस बीच अब खबर ये आ रही है कि अब सभी राष्ट्रीय राजमार्ग, जो चीन की सीमा तक जाने के लिए फीडर सड़कों के रूप में हैं या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रणनीतिक महत्व रखते हैं उन्हें 10 मीटर यानी 32 फीट से ज्यादा चौड़ा किया जाएगा।

LAC एलएसी पर चीन और भारत की सेना( फोटो: सोशल मीडिया)

इन राज्यों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी, पड़ेगी कंपाने वाली ठंड, चलेगी शीतलहर

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से दी गई ये जानकारी

ये जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से दी गई है। राजमार्ग मंत्रालय ने अपने दो साल पुराने उस परिपत्र को संशोधित कर दिया है, जिसमें ऐसी सड़कों की चौड़ाई 5.5 मीटर यानी 18 फीट तक सीमित कर दी गई थी। यह परिपत्र चारधाम सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए विवाद का कारण बन गया था।

मंगलवार को मंत्रालय की ओर से जारी किए परिपत्र में कहा है कि पहले की चौड़ाई मानक सामरिक सड़कों से संबंधित मुद्दे का समाधान नहीं करती। इसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा उठाए गए मुद्दों के मद्देनजर निर्धारित मानकों की समीक्षा की गई है।

संशोधित परिपत्र में मंत्रालय ने कहा है, 'पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्र की वो सड़कें जो चीन की सीमा के लिए फीडर सड़कों के रूप में कार्य करती हैं या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सामरिक महत्व वाली हैं, उस कैरिजवे की चौड़ाई 7 मीटर होनी चाहिए, जिसके दोनों ओर 1.5 मीटर ढलान होगी।'

भारत-बांग्लादेश के बीच होंगे ये अहम समझौतें, मोदी-शेख हसीना की वार्ता आज

BSF Killed Terrorist भारतीय सेना (फोटो: सोशल मीडिया)

भारत के अटॉर्नी जनरल की कानूनी राय पर नया परिपत्र जारी किया गया

कुछ ही महीने पहले उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एचपीसी) के अध्यक्ष रवि चोपड़ा ने 23 मार्च, 2018 को बताया था कि मंत्रालय चारधाम सड़क परियोजना को निष्पादित करते समय अपने स्वयं के निर्णय का कैसे उल्लंघन कर रहा है।इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के अटॉर्नी जनरल की कानूनी राय पर नया परिपत्र जारी किया गया है कि चीन सीमा पर जाने वाली सड़कों को 10 मीटर चौड़ा करने की आवश्यकता है।

सूत्र ने बताया कि संशोधित परिपत्र मंगलवार को एचपीसी के समक्ष रखा गया था। अब तक, 825 किलोमीटर चारधाम सड़क नेटवर्क में से 425 किमी पर ब्लैक टॉपिंग पूरी की जा चुकी है।

कांपा हिज्बुल आतंकी: सेना का तगड़ा एक्शन, लगी गोली तो गिड़गिड़ाने लगा दहशतगर्द

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



Newstrack

Newstrack

Next Story