×

राजस्थान में भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सटी सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन नजर आया। जिसे सेना ने मार गिराया। आपको बता दें, इससे पहले बीकानेर सीमा पर पाकिस्तान का एक ड्रोन दिखाई दिया था जिसे सेना ने मार गिराया था।

Rishi
Published on: 10 March 2019 5:14 AM GMT
राजस्थान में भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन
X

नई दिल्ली: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सटी सीमा पर पाकिस्तान का ड्रोन नजर आया। जिसे सेना ने मार गिराया। आपको बता दें, इससे पहले बीकानेर सीमा पर पाकिस्तान का एक ड्रोन दिखाई दिया था जिसे सेना ने मार गिराया था।

ये भी देखें : आदर्श ग्राम योजना के तहत होगा विकास, 74 करोड़ रुपए का बजट मिला

सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर में हिंदूमल कोट बॉर्डर के पास शाम करीब 7.30 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने सीमा में घुसने का प्रयास किया था। जिसे सेना ने मार गिराया है।

ये भी देखें : भारत में पहली बार ड्रोन नीति तय, अब मजे से उड़ाइए ड्रोन

ग्रामीणों से कहा गया है कि खेतों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस या सेना को दें।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story