×

शर्मनाक: TV डिबेट में बीजेपी नेता को चप्पलों से पीटा, देखें वायरल वीडियो

श्रीनिवास राव पर आरोप लगाया कि उनके संबंध टीडीपी से हैं। भाजपा नेता रेड्डी द्वारा टीडीपी के लिए काम करने का आरोप लगाने के बाद राव अचानक आक्रामक हो गए। गुस्से में आकर राव ने भाजपा नेता से कहा, ‘आप बकवास कर रहे हैं।’

suman
Published on: 25 Feb 2021 9:25 AM IST
शर्मनाक: TV डिबेट में बीजेपी नेता को चप्पलों से पीटा, देखें वायरल वीडियो
X
आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव को एक चप्पल से मारा-लाइव बहस के दौरान

आंध्र प्रदेश : एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव को चप्पल मारने का वीडियो सामने आया है ये वीडियो तेलुगू चैनल में लाइव डिबेट के दौरान हो रही बहस का है। डिबेट में आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव विष्णुवर्धन रेड्डी, अमरावती ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वेनर के श्रीनिवास राव और अन्य पैनलिस्ट भी शामिल थे। इसी दौरान बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप से के श्रीनिवास राव इतना नाराज हो गए कि उन्होंने पहले तो अपनी चप्पल उतार कर मारने की धमकी दी। फिर जब बीजेपी नेता ने उन्हें सावधान किया, तो उन्होंने तुरंत उन्हें चप्पल दे मारी।

एंकर ने ब्रेक के लिए

इस घटना के तुरंत बाद डिबेट करवा रहे एंकर ने ब्रेक के लिए जाने की बात कह दी, लेकिन इतने में ही दोनों नेता अपनी अपनी कुर्सी से खड़े होकर एक दूसरे को मारने के लिए आगे आते दिखाई दिए और वहां मौजूद लोग उन्हें पीछे खींचते दिख रहे हैं।

इसी दौरान भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप से के श्रीनिवास राव इतना नाराज हो गए कि उन्होंने पहले तो अपनी चप्पल उतार कर मारने की धमकी दी। फिर जब भाजपा नेता ने उन्हें सावधान किया, तो उन्होंने तुरंत उन्हें चप्पल दे मारी।

यह पढ़ें...रेल यात्रियों को झटका: रेलवे ने ट्रेनों का बढ़ाया किराया, अब देने होंगे इतने ज्यादा पैसे

श्रीनिवास राव पर आरोप लगाया

खबरों के मुताबिक भाजपा नेता ने श्रीनिवास राव पर आरोप लगाया कि उनके संबंध टीडीपी से हैं। भाजपा नेता रेड्डी द्वारा टीडीपी के लिए काम करने का आरोप लगाने के बाद राव अचानक आक्रामक हो गए। गुस्से में आकर राव ने भाजपा नेता से कहा, ‘आप बकवास कर रहे हैं।’



आप जुबान संभालिए

इसके बाद राव को रेड्डी ने कहा कि आप जुबान संभालिए, आप हद पार कर रहे हैं। आप टीडीपी कार्यालय में काम करते हैं। बस इतना सुनते ही राव ने रेड्डी को चप्पल दे मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं, आंध्र प्रदेश के भाजपा प्रमुख सोमू वीर राजू ने इस घटना की निंदा की है।

बता दें, श्रीनिवास राव अमरावती को राजधानी बनाए जाने के आंदोलन में सक्रिय थे, उन्होंने वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार द्वारा राज्य में तीन राजधानी बनाए जाने के फैसले के खिलाफ आवाज उठाई थी। लोकसभा चुनाव से पहले ही टीडीपी और बीजेपी का एनडीए से साथ छूट चुका है, तभी से ही दोनों में तकरार जारी है

इससे पहले भी यहां हुआ था

बता दें कि साल 2019 में उत्तर प्रदेश से भी बीजेपी नेता को जूते मारने का वीडियो सामने आया था। ये और बात थी कि उस वक्त जूते मारने वाला बीजेपी का सिटिंग सांसद था और जिसे जूता मारा गया, वो सिटिंग एमएलए। मार्च 2019 में सामने आए इस वीडियो में बीजेपी सांसद द्वारा बीजेपी विधायक को भरी बैठक में जूते मारते देखकर हर कोई हैरान हुआ था।

यह पढ़ें...कृषि कानून: नाराज किसानों ने गेंहू की फसल कर दी नष्ट, टिकैत ने की थी अपील

उस वक्त हुआ ये था कि कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी। संत कबीरनगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश बघेल के बीच सड़क निर्माण का श्रेय लेने को लेकर कहासुनी हो गई। और शरद त्रिपाठी ने राकेश बघेल की जूते से पिटाई कर दी थी।



suman

suman

Next Story