×

दिल्ली हिंसा: नाले में फिर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

पुलिस ने भले ही दिल्ली हिंसा पर काबू पा लिया हो लेकिन रविवार को गोकुलपुरी से एक शव मिलने के बाद अंदाजा लगा सकते हैं कि हिंसा का असर अब तक बरकरार है।

Shivani Awasthi
Published on: 1 March 2020 1:09 PM IST
दिल्ली हिंसा: नाले में फिर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप
X

दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन बेहद हिंसक हो गया, जिसके बाद एक-एक कर 42 लोगों की हिंसा में मौत हो गयी। भले ही अब पुलिस ने हिंसा पर काबू पा लिया हो और हालात सुधर रहे हों लेकिन रविवार को दिल्ली के गोकुलपुरी से एक शव मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंसा का असर इतनी जल्दी कम होने वाला नहीं।

गोकुलपुरी इलाके में नाले से मिला अज्ञात शव:

दरअसल, दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार सुबह नाले से शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल लिया और जांच में जुट गयी। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शव किसका है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि शख्स की मौत दिल्ली हिंसा में हुई है या किसी अन्य कारण से। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लाश बरामद होने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली गई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में जल रहा बच्चों का भविष्य: स्कूल बंद, परीक्षाएं टली

आईबी कर्मचारी का भी मिला था नाले से शव:

गौरतबल है कि इससे पहले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश भी हिंसाग्रस्त क्षेत्र में एक नाले से बरामद हुई थी। जिसमें हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद ताहिर हुसैन पर लगा था। आरोप के बाद आप ने ताहिर को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं ताहिर अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: यहां छिपा है ताहिर हुसैन! दिल्ली हिंसा के बाद हुआ फरार, तलाश में पुलिस

बता दें कि दिल्ली में हिंसा पर अब काबू पाया जा चुका है। पिछले 3 दिनों से हिंसा की कोई खबर नहीं है। हालाँकि पुलिस सतर्क हैं कि दोबारा हिंसा भड़काने की कोशिश न हो सके। वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक 167 प्राथमिकी दर्ज की हैं और आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज किये हैं। वहीं पुलिस ने अब तक 885 लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग की महिलाएं: यहां कुछ ऐसा है माहौल, धारा 144 लागू फिर भी प्रदर्शन जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story