TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, आर्टिकल 370 पर दिया ये विवादित बयान

फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को बहाल करने की मांग की है। अपने दिए गए हालिया बयान में उन्होंने कहा कि ' वे खुद को भारतीय नहीं मानते हैं।" लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि न ही कश्मीरी खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं।

Newstrack
Published on: 24 Sept 2020 2:52 PM IST
फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, आर्टिकल 370 पर दिया ये विवादित बयान
X
फारूक अब्दुल्ला के बिगड़े बोल, आर्टिकल 370 पर दिया ये विवादित बयान

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किये जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल 370 को बहाल करने की मांग की है। अपने दिए गए हालिया बयान में उन्होंने कहा कि ' वे खुद को भारतीय नहीं मानते हैं।" लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि न ही कश्मीरी खुद को भारतीय मानते हैं और न ही भारतीय होना चाहते हैं। इसके बदले वे चाहते हैं कि चीन उन पर शासन करें।

वह ताबूत में आखिरी कील था

दिए गए इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे हैरानी होगी अगर उन्हें (सरकार) वहां कोई ऐसा शख्स मिल जाता है जो खुद को भारतीय बोले। अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'आप जाइए और वहां किसी से भी बात कीजिए.. वे खुद को भारतीय नहीं मानते हैं और न ही पाकिस्तानी.. मैं यह आपको स्पष्ट कर दूं। पिछले साल 5 अगस्त को उन्होंने (मोदी सरकार ने) जो किया, वह ताबूत में आखिरी कील था।'

jammu-kashmir-2

ये भी देखें: सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंहः राजनीति में न आते तो खेती करते

कश्मीरियों ने गांधी के भारत को चुना था न कि मोदी के भारत को

इंटरव्यू में अब्दुल्ला ने कहा, 'यह वहां के लोगों का मूड है क्योंकि कश्मीरियों को सरकार पर कोई भरोसा नहीं रह गया है।' उन्होंने कहा कि विभाजन के वक्त घाटी के लोगों का पाकिस्तान जाना आसान था लेकिन तब उन्होंने गांधी के भारत को चुना था न कि मोदी के भारत का।

आज दूसरी तरफ से चीन आगे बढ़ रहा है-फारूक अब्दुल्ला

नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'आज दूसरी तरफ से चीन आगे बढ़ रहा है। अगर आप कश्मीरियों से बात करें तो कई लोग चाहेंगे कि चीन भारत में आ जाए। जबकि उन्हें पता है कि चीन ने मुस्लिमों के साथ क्या किया है।' अब्दुल्ला ने कहा, 'मैं इस पर बहुत गंभीर नहीं हूं लेकिन मैं ईमानदारी से कह रहा जिसे लोग सुनना नहीं चाहते।'

ये भी देखें: महिला सिपाही से गंदी डिमांडः बोली इज्जत बेचकर नहीं करनी नौकरी, की शिकायत

jammu-kashmir

आजादी कहां है?

केंद्र पर निशाना साधते हुए फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया कि अगर वे घाटी में कही भी भारत के बारे में कुछ बोलते हैं तो कोई उन्हें सुनने वाला कोई नहीं होता है। उन्होंने कहा, 'वहां हर गली में एके 47 लिए हुए सुरक्षाकर्मी खड़ा है। आजादी कहां है?'

कश्मीर में 370 बहाल करने की मांग

इससे पहले मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल किया जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा था कि पिछले साल 5 अगस्त को उठाए गए कदमों के बारे में सोचने की जरूरत है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story