×

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को लेकर किया ये एलान

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर जनसेवा में लगे हुए हैं। इन्ही कोरोना योद्धाओं के लिए अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान किया है।

Shivani Awasthi
Published on: 18 April 2020 5:35 PM GMT
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को लेकर किया ये एलान
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर जनसेवा में लगे हुए हैं। इन्ही कोरोना योद्धाओं के लिए अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान किया है। सरकार ने महामारी से निपट रहे सरकारी कर्मचारियों की कोरोना से मौत पर एक करोड़ के मुआवजे का एलान किया है, जो कर्मचारियों के परिजनों को दिया जाएगा।

कोरोना से कर्मचारी की मौत पर एक करोड़ सहायता राशि

दरअसल, भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लेकिन सरकारी कर्मचारी इससे निपटने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। जान की परवाह किये बिना दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के संक्रमित होने की सम्भावना सबसे ज्यादा है।

CM केजरीवाल ने दी PM मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह

कोरोना से जंग में तैनात हर कर्मचारी के लिए सरकार का एलान

ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से निपटने में लगे सरकारी कर्मचारियों की अगर इस जंग में जान जाती है तो उनके परिजनों की सरकार मदद करते हुए 1 करोड़ की सहायता राशि देगी।

ये भी पढ़ेंः टॉप 5 संक्रमित राज्यों का मरकज से कनेक्शन, 30% कोरोना के मरीज जमाती

पहले सिर्फ मेडिकल स्टाफ के लिए था मुआवजा, अब पुलिस-प्रशासन भी शामिल

बता दें कि ये योजना दिल्ली में इसके पहले तक केवल मेडिकल से जुड़े लोगों जैसे डॉक्टर, नर्स और इलाज में जुटे अन्य लोगों तक ही सीमित थी, लेकिन अब हर उस सरकारी कर्मचारी के लिए हैं, जो कोरोना से लड़ने के लिए निरंतर ड्यूटी पर हैं। इनमें पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी व् कर्मचारी, शिक्षक आदि सभी शामिल हैं।



ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना का प्रकोप: एक ही परिवार के 31 लोग हुए संक्रमित, इलाके में दहशत

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में टॉप 10 राज्यों में शामिल हैं। यहां अब तक 17 सौ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 42 की मौत जो चुकी है। हलांकि 72 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं। वहीं दिल्ली के संक्रमित मरीजों में 8 पुलिस कर्मियों समेत मेडिकल स्टाफ भी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story