TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आचार संहिता उल्लंघन: EC ने नोटिस जारी कर केजरीवाल से मांगा जवाब, जानिए क्यों

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है।चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता का उल्लंघन करने के एक मामले में चेताया है।इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल के जनता से किए एक वादे पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है।

suman
Published on: 5 Feb 2020 8:32 PM IST
आचार संहिता उल्लंघन: EC ने नोटिस जारी कर केजरीवाल से मांगा जवाब, जानिए क्यों
X

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है।चुनाव आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता का उल्लंघन करने के एक मामले में चेताया है।इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल के जनता से किए एक वादे पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर आयोग ने कोजरीवाल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर 31 जनवरी तक मांगा है।

उन्होंने चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद भी रैली के दौरान कोर्ट परिसरों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बार असोसिएशन की ओर से तीज हजारी कोर्ट में मकर संक्राति और लोहड़ी समारोह में कहा था कि सत्ता में दोबारा आने पर वह सभी अदालत और बार के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे।

यह पढ़ें...आरकेस्ट्रा देखना पड़ा भारी: शादी के दौरान चल रहा था कार्यक्रम, फिर हुआ ये…

हमें जगह दी जाएगी तो हम हर कोर्ट के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। 13 जनवरी को उनके इस बयान पर बीजेपी ने अगले दिन चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। आयोग ने इससे पहले केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 24 घंटे का बैन लगा दिया है। इसका मतलब वह इस अवधि में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और न ही किसी अखबार, चैनल या एजेंसी को इंटरव्यू दे पाएंगे।

यह पढ़ें...प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए जुटीं टॉप कंपनियां, देखिए नाम

बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के लिये बनायी गयी एक नियमावली है जिसका पालन चुनाव के समय आवश्यक है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी। इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बीजेपी की इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने जांच की और केजरीवाल के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।



\
suman

suman

Next Story