×

कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आया ये बैंक, सरकार को देगा 11,400 करोड़ रुपये

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इस लड़ाई में सरकार की मदद के लिए आम आदमी से लेकर कई बड़ी कम्पनियों और बैंकों ने हाथ बढ़ाया है।

Aditya Mishra
Published on: 28 April 2020 6:00 PM IST
कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आया ये बैंक, सरकार को देगा 11,400 करोड़ रुपये
X

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इस लड़ाई में सरकार की मदद के लिए आम आदमी से लेकर कई बड़ी कम्पनियों और बैंकों ने हाथ बढ़ाया है।

इसी कड़ी में एडीबी यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने भारत को 150 करोड़ डॉलर (करीब 11,400 करोड़ रुपये) के कर्ज की मंजूरी प्रदान की है।

एडीबी का कहना है कि इस रकम का इस्तेमाल बीमारी की रोकथाम के साथ-साथ समाज के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद के लिए किया जाएगा।

एडीबी के चेयरपर्सन मासत्सुग ने कहा कि एडीबी भारत की आपातकालीन जरूरतों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्वास्थ्य क्षेत्र और गरीबों, अनौपचारिक श्रमिकों, छोटे तथा मझोले उद्योगों और वित्तीय क्षेत्र पर इस महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद के लिए 2।2 अरब अमरीकी डालर की तत्काल सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं।

‘गाय’ से होगा कोरोना वायरस का इलाज, नहीं है कोई दूसरा उपाय

अमेरिका ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

अमेरिका ने कोरोना वायरस संक्रमण को धीमा करने के लिए भारत को स्वास्थ्य सहायता के रूप में 448 करोड़ रुपये (5।9 करोड़ डॉलर) की राशि दी है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस राशि का इस्तेमाल बीमारी के प्रसार को कम करने के साथ आपातकालीन तैयारी और महामारी की प्रतिक्रिया के खिलाफ तंत्र को जुटाने के लिए भी कर सकेगा।

फ़ोर्स लेकर सड़क पर निकले डीएम, कोरोना वायरस के खिलाफ ऐसे किया हल्लाबोल



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story