×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गिराएगी 3500 मस्जिदों को BJP, असम में वोटरों को डरा रहा ये दिग्गज नेता

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फंट (एआईयूडीएफ) को अपने गठबंधन में शामिल किया है। एआईयूडीएफ के सुप्रीमो एवं लोकसभा सांसद बदरूद्दीन अजमल ने विवादित बयान दिया है।

SK Gautam
Published on: 22 Jan 2021 2:47 PM IST
गिराएगी 3500 मस्जिदों को BJP, असम में वोटरों को डरा रहा ये दिग्गज नेता
X
गिराएगी 3500 मस्जिदों को BJP, असम में वोटरों को डरा रहा ये दिग्गज नेता

नई दिल्ली: देश की राजनीति में हलचल अब तेज हो गई है, पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। असम में इस साल अप्रैल- मई महीने में विधानसभा चुनाव होंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फंट (एआईयूडीएफ) को अपने गठबंधन में शामिल किया है। एआईयूडीएफ के सुप्रीमो एवं लोकसभा सांसद बदरूद्दीन अजमल ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को अपने धुबरी निर्वाचन क्षेत्र के गौरीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए जो बयान दिया है उसे वोटों के ध्रुवीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

भाजपा मस्जिदों को गिरा देगी-अजमल

बता दें कि अजमल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पास देश भर की 3,500 मस्जिदों को सूची है। 2024 के आम चुनावों में अगर वह जीतकर आई तो वह इन मस्जिदों को गिरा देगी। तीन तलाक हमारे कूरान में हैं और हमारे इस ग्रंथ ने इस चीज की इजाजत दी हुई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया। भाजपा ने बाबरी मस्जिद को गिराया और अब वह मस्जिद की जगह पर मंदिर का निर्माण कर रही है।' एआईयूडीएफ नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश, महिलाओं, तीन तलाक और मस्जिदों की दुश्मन है।

AIUDF supremo Badruddin Ajmal-2

हम कूरान में दिए गए जानवरों का मांस निश्चित रूप से खाएंगे-अजमल

भाजपा को निशाने पर लेते हुए, मांस खाने को लेकर अजमल ने कहा कि 'हम कूरान में दिए गए जानवरों का मांस निश्चित रूप से खाएंगे। क्या भाजपा आपको बताएगी कि आपको अपने घरों में कौन सा मांस खाना चाहिए? क्या आप इसे स्वीकार करेंगे? क्या हम भाजपा के नौकर हैं? कूरान ने जो हमें खाने की इजाजत दी है हम उन जानवरों का मांस खाएंगे। हम सरकार के अन्य निर्देशों का पालन करेंगे लेकिन हम इस तरह की बातों को नहीं मानेंगे।'

ये भी देखें: कोरोना वॉरियर्स से मोदी का संवाद, बोले वैक्सीन का फैसला राजनीतिक नहीं होता

मस्जिदों में अजान देना और महिलाओं को बुर्का पहनकर निकलना बंद हो जाएगा-अजमल

एआईयूडीएफ नेता ने आगे कहा कि असम में यदि भाजपा सत्ता में बनी रहती है तो जो बात मैंने कही है उसे वह लागू करेगी। महिलाओं का बुर्का पहनकर बाहर निकलना बंद हो जाएगा। दाढ़ी बढ़ाकर ओर स्कल आकार वाली टोपी पहनकर लोग बाहर नहीं निकल पाएंगे। आप मस्जिदों में अजान नहीं दे पाएंगे। क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देंगे। आप उस पार्टी के पक्ष में वोट देंगे जो आपको बर्दाश्त नहीं करती है। एआईयूडीएफ की सीटों पर भाजपा इस बार मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा करेगी। उससे सावधान हो जाइए। हेमंत पहले ही कह चुका है कि मुस्लिम इलाकों से भाजपा 26 सीटें जीतेगी।'

women in burka

भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने किया एआईयूडीएफ से गठबंधन

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राज्य में कांग्रेस और एआईयूडीएफ दोनों कमजोर हुए हैं। तरुण गोगोई की मौत के बाद कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है जबकि एआईयूडीएफ के वोट प्रतिशत में कमी आई है। दोनों पार्टियों का मानना है कि अलग-अलग चुनाव लड़ने पर उन्हें नुकसान और भाजपा को फायदा होगा। भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने अपने गठबंधन में एआईयूडीएफ को शामिल किया है। यह अलग बात है कि तरुण गोगोई ने कभी एआईयूडीएफ को 'सांप्रदायिक पार्टी' और भाजपा की बी टीम बताया था। साल 2006 में अजमल की पार्टी ने पहली बार विस चुनाव लड़ा और इस चुनाव में उसने 10 सीटों पर जीत दर्ज की। 2011 के चुनाव में उसके हिस्से 18 सीटें और 2016 के विधानसभा चुनाव में उसे 13 सीटों पर जीत मिली।

ये भी देखें: जिसको एनआईए ने भेजा समन, वो होगा नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित

assam election

राज्य की 33 विधानसभा सीटें मुस्लिम बाहुल्य

बता दें कि असम राज्य में कम से कम 33 सीटें ऐसी हैं जहां के चुनाव नतीजे मुस्लिम मतदाता तय करते हैं। जानकारों का मानना है कि मुस्लिम वोटों में यदि बंटवारा नहीं हुआ तो कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन कम से कम 40 सीटें आसानी से जीत सकता है। कांग्रेस-एआईयूडीएफ की कोशिश अपने इस वोट बैंक को एकजुट रखने की है। एआईयूडीएफ के साथ कांग्रेस के इस गठबंधन पर भाजपा ने हमला बोला है। हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम की संस्कृति एवं पहचान के लिए जो 'खतरा' है उसके लिए कांग्रेस अपना दरवाजा खोल रही है और लाल कालीन बिछा रही है।

ये भी देखें: किसान आंदोलन LIVE: किसानों की सरकार के साथ वार्ता शुरू, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story