×

अयोध्या में इस दिन रखी जाएगी मस्जिद की नींव, यहां 2 हजार लोग पढ़ सकेंगे नमाज

अयोध्या में आईआईसीएफ परियोजना के मुख्य वास्तुकार प्रोफेसर एसएम अख्तर ने इसे अंतिम रूप दे दिया है, जिसके बाद आईआईसीएफ ने 19 दिसंबर को मस्जिद परिसर का खाका सार्वजनिक करने का फैसला किया है।

Newstrack
Published on: 17 Dec 2020 1:06 PM IST
अयोध्या में इस दिन रखी जाएगी मस्जिद की नींव, यहां  2 हजार लोग पढ़ सकेंगे नमाज
X
असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के बीदर इलाके में 'सेव कॉन्स्टिट्यूशन सेव इंडिया के कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए अयोध्या मस्जिद पर बयान दिया था।

लखनऊ: इस वक्त की बड़ी खबर अयोध्या में मस्जिद निर्माण से जुड़ी हुई आ रही है। इस शनिवार को अयोध्या में बाबरी मस्जिद के स्थान पर बनने वाली मस्जिद का खाका सामने रखा जाएगा।

इसके लिए यहां आवंटित पांच एकड़ जमीन पर इसकी आधारशिला गणतंत्र दिवस पर रखी जाएगी। ये जानकारी मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के एक सदस्य ने दी है।

इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के सचिव अतहर हुसैन के मुताबिक ट्रस्ट ने 26 जनवरी 2021 को अयोध्या मस्जिद की आधारशिला रखने का निर्णय लिया है।

Muslim Boy अयोध्या में इस दिन रखी जाएगी मस्जिद की नींव, यहां 2 हजार लोग पढ़ सकेंगे नमाज (फोटो: सोशल मीडिया)

बरेली में योगी भरेंगे हुंकार, बस थोड़ी देर में बताएगें कृषि कानून के फायदे

मस्जिद के निर्माण के लिए छह महीने पहले आईआईसीएफ का गठन

क्योंकि सात दशक पहले इसी दिन हमारा संविधान अस्तित्व में आया था। हमारा संविधान बहुलवाद पर आधारित है जो कि हमारी मस्जिद परियोजना का मूलमंत्र है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद के निर्माण के लिए छह महीने पहले आईआईसीएफ का गठन किया था।

बाराबंकी: BJP सांसद ने फोन पर SMI को लगाई फटकार, आडियो वायरल

Mosque at Ayodhya अयोध्या में इस दिन रखी जाएगी मस्जिद की नींव, यहां 2 हजार लोग पढ़ सकेंगे नमाज (फोटो: सोशल मीडिया)

मस्जिद के बारें में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

परियोजना के मुख्य वास्तुकार प्रोफेसर एसएम अख्तर ने इसे अंतिम रूप दे दिया है, जिसके बाद आईआईसीएफ ने 19 दिसंबर को मस्जिद परिसर का खाका सार्वजनिक करने का फैसला किया है।

इस परिसर में एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, एक सामुदायिक रसोई और एक पुस्तकालय होगा। अख्तर ने कहा कि नई मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी, लेकिन उसी तरह का ढांचा नहीं होगा। अख्तर ने बताया कि मस्जिद में एक समय में 2,000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे और इसका ढांचा गोलाकार होगा।

विहिप का श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान, इस दिन से होगी शुरुआत



Newstrack

Newstrack

Next Story