×

बैंक 7 दिन बंद: 27 मार्च से 4 अप्रैल तक कामकाज ठप, फटाफट निपटा लें जरुरी काम

बैंक का काम इसी हफ्ते निपटा लें क्योंकि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक का कामकाज बंद रहेगा। इस बीच बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे।

Shivani
Published on: 21 March 2021 1:23 PM IST
बैंक 7 दिन बंद: 27 मार्च से 4 अप्रैल तक कामकाज ठप, फटाफट निपटा लें जरुरी काम
X

लखनऊ: अभी हाल में ही में चार दिन बैंक का कामकाज ठप रहा था। वहीं फिर से बैंक में लम्बी छुट्टी होने वाली है। बैंक का काम इसी हफ्ते निपटा लें क्योंकि 27 मार्च बंद रहेंगे। 4 अप्रैल तक बैंक का कामकाज बंद रहेगा। 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे। लगभग एक हफ्ते के लिए बैंक बंद होने के चलते बैंको में लम्बी कतारें लग सकती है। जिसके मद्देनजर खाताधारकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गयी है।

27 से 31 मार्च तक बैंक बंद-

दरअसल, 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के चलते ग्राहको के लिए बैंक बंद हैं। 28 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को होली की छुट्टी है। पटना में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। 30 मार्च को पटना ब्रांच छोड़कर बाकि सभी बैंक खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ेँ- लूट ले गए तेलः फूड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डब्बे लेकर पहुंचे लोग

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, पटना में 30 मार्च को भी अपने कार्यों के लिए आप बैंक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। 31 मार्च की छुट्टी नहीं है लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।

1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक बैंक बंद

वहीं 1 अप्रैल को बैंकों का क्लोजिंग डे होता है। सालाना अकाउंट्स क्लोज करने के लिए ये दिन तय है। ऐसे में एक अप्रैल को बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहता है।

2 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 3 को बैंक खुलेंगे लेकिन अगले दिन 4 मार्च को रविवार को बैंक साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- फूट-फूट कर रोए यात्री: आसमान में चक्कर लगाता रहा प्लेन, 3 बार लैंडिंग हुई फेल

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की मिलेगी सुविधाः

हालांकि बैंक ने ग्राहकों को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सुविधा देते हैंं। RBI ने 28 मार्च से बैंक बंद होने के चलते ग्राहको को नेट बैंकिंग की सलाह दी है। हालांकि बैंक जाकर ही काम होना है तो उसे 26 मार्च तक ब्रांच जा कर निपटा लें।

मार्च -अप्रैल में इस दिन बैंक बंद

27 मार्च 2021- महीने का चौथा शनिवार

28 मार्च 2021- रविवार

29 मार्च 2021- होली

30 मार्च 2021- पटना ब्रांच में छुट्टी, बाकी ओपन रहेंगे

31 मार्च 2021- वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी

1 अप्रैल 2021- अकाउंट्स क्लोजिंग का दिन

2 अप्रैल 2021- गुड फ्राइडे

3 अप्रैल 2021- सभी बैंक खुले रहेंगे

4 अप्रैल 2021- रविवार



Shivani

Shivani

Next Story