×

15 दिन बैंक बंद: अप्रैल में कामकाज ठप रहेगा इस दिन, छुट्टियों की लिस्ट देख लें अभी

अप्रैल महीने में बैंक में कई अवकाश होने हैं। अगर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो पहले से निपटा लीजिये या फिर बैंक की छुट्टी का कैलेंडर जरूर देख लीजिये।

Shivani
Published on: 30 March 2021 7:47 PM IST
15 दिन बैंक बंद: अप्रैल में कामकाज ठप रहेगा इस दिन, छुट्टियों की लिस्ट देख लें अभी
X

लखनऊ: मार्च में पिछले कई दिन बैंक में छुट्टी रहीं, वहीं अब अप्रैल में करीब 15 दिन बैंक का कामकाज ठप रहेगा। दरअसल, अप्रैल महीने में बैंक में कई अवकाश होने हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो पहले से निपटा लीजिये या फिर अप्रैल में बैंक की छुट्टी का कैलेंडर एक बार जरूर देख लीजिये।

बैंक अवकाश का कलेंडर

अप्रैल में एक तारीख से ही छुट्टी शुरु हो जाएगी। पहले दिन क्लोजिंग की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होता है। इस तारीख से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है। उसके बाद 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी। वहीं 4 अप्रैल को रविवार है। शुरुआत के चार दिन में ही 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई अवकाश कुछ राज्यों के बैंक में ही रहेंगे।

ये भी पढ़ेँ- बंंगाल में फिर हमलाः BJP प्रत्याशी पर अटैक, प्रचार के दौरान गाड़ी में मचाई तोड़फोड़

bank

अप्रैल में बैंक बंद रहेगा इस दिन

1 अप्रैल - बैंकों के अकाउंट की क्लोजिंग, ग्राहकों की सेवाएं बंद रहेंगी।

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे।

4 अप्रैल- रविवार की छुट्टी होगी।

5 अप्रैल- बाबू जगजीवन राम जयंती (कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)।

6 अप्रैल- तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग (कुछ बैंकों में छुट्टी रहने की संभावना)।

10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

11 अप्रैल- रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी।

13 अप्रैल- गुड़ी पड़वा/तेलुगु नव वर्ष/उगाडी/नवरात्रि का पहला दिन/बैसाखी की वजह से अवकाश ( कुछ राज्यों में बैंक बंद)।

14 अप्रैल- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती//तमिल नव वर्ष/वर्ष/विशु/ बिजु त्योहार/बोहाग बिहु।

15 अप्रैल- हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष/बोहाग बिहु/सोरहल।

16 अप्रैल- बोहाग बिहु (कुछ इलाकों में बैंक अवकाश)

18 अप्रैल- रविवार की छुट्टी रहेगी।

21 अप्रैल- श्रीराम नवमी (चैत दसईं)/गड़िया पूजा।

24 अप्रैल- चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

25 अप्रैल- रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

ये भी पढ़ेँ- टीकाकरण एक दिन बाद, 45 साल से ज्यादा उम्र वाले रहें तैयार, वैक्सीन मिलेगी यहां



Shivani

Shivani

Next Story