×

खाताधारक निपटा लें अपने काम! बैंककर्मी करने जा रहे हैं बड़ी हड़ताल

हालांकि इस बीच स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने बताया कि हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंक के कामकाज पर हड़ताल का असर कम से कम होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jan 2020 1:14 PM GMT
खाताधारक निपटा लें अपने काम! बैंककर्मी करने जा रहे हैं बड़ी हड़ताल
X

नई दिल्ली: नए साल 2020 की शुरूआत हो चुकी है और अब बैंककर्मियों की हड़ताल भी शुरू होने जा रही है। इसलिए अगर आपके पास बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम है तो आप कल यानि मंगलवार तक ये काम निपटा लें क्योंकि 8 जनवरी (बुधवार) को देश के अलग-अलग बैंक यूनियन स्ट्राइक करने वाले हैं। इस हड़ताल की वजह से बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। जिसके चलते आपके जरूरी काम रुक जाएंगे।

हालांकि इस बीच स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने बताया कि हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंक के कामकाज पर हड़ताल का असर कम से कम होगा।

ये भी पढ़ें—सावधानी हटी-दुर्घटना घटी! Whatsapp से हो रहा बड़ा फ्रॉड, कहीं आप भी…

वहीं सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने कहा कि वह प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर अपने परिचालन को सामान्य बनाये रखने के लिये आवश्यक कदम उठा रहा है। सिंडिकेट बैंक का कहना है कि हड़ताल की वजह से शाखाओं/दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

ये संगठन रहेंगे हड़ताल पर

10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और इसके मद्देनजर आठ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस शामिल हैं।

ये भी पढ़ें—जानिए कौन मारेगा दिल्ली का बाजी कांग्रेस, केजरीवाल या फिर भाजपा

वहीं बात की जाए अगर छुट्टियों की तो इस महीने मे कई छुट्टियां भी पड़ रही हैं जिसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपने जनवरी महीने बैंक से जुड़े काम कराने की प्लानिंग कर रखी है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए।

गौरतलब है कि हर राज्य के हिसाब से बैंक में छुट्टियां अलग-अलग होती है। RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट भी देख सकते हैं।

यहां क्लिक कर देखें छुट्टियों की लिस्ट-

https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story