×

जर्मनी में रहने वाली इस महिला ने भारत में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा

जर्मनी मे मौत हुई और अब अंतिम संस्कार हिंदुस्तान मे होगा। मरने से पहले बुजुर्ग महिला ने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। जिसको पूरा करने के...

Deepak Raj
Published on: 23 Feb 2020 3:59 PM GMT
जर्मनी में रहने वाली इस महिला ने भारत में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा
X

आसिफ अली

शाहजहांपुर। जर्मनी मे मौत हुई और अब अंतिम संस्कार हिंदुस्तान मे होगा। मरने से पहले बुजुर्ग महिला ने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। जिसको पूरा करने के लिए उनके शव को हिंदुस्तान लाने की तैयारी की जा रही है। 22 फरवरी के दिन शव शाहजहांपुर मे स्थित उनके घर पहुच जाएगा। जहां मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कही ये गंभीर बात

दरअसल चौक कोतवाली के सराय काईंयां मोहल्ला निवासी रहमत उल्ला खान उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग मे नौकरी करते थे। उनके दो बेटे मुजीब उल्ला खान और तौसीफ खान है। उनकी एक बेटी थी जिनका नाम आलिया खानम था। आलिया खानम टीचर थी। लेकिन उनके पिता ने जर्मन मे रहने वाले इर्तिजा अली खान से शादी कर दी थी।

नौकरी छोड़कर आलिया खानम जर्मन मे बस गई थी

शिक्षक की नौकरी छोड़कर आलिया खानम जर्मन मे बस गई थी। उनके भी दो बेटे और एक बेटी है। दोनो बेटे जर्मनी मे रहते है और उनकी बेटी दिल्ली मे रहती है। आलिया खानम के पति जर्मन मे इंजीनियर के साथ साथ शायर भी थे। करीब चार माह पहले आलिया खान के पति की मौत हो गई थी।वही आलिया खानम भी काफी बिमार रहने लगी थी।

ये भी पढ़ें-बिकेगी ये सरकारी कंपनी, मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, तैयारी हुई शुरू

लेकिन वह हिंदुस्तान की जमीन पर दफन होना चाहती थी। अपनी आखिरी इच्छा वह अपने बच्चों के सामने जाहिर कर चुकी थी। आलिया खानम की करीब 75 साल की उम्र मे 16 फरवरी को जर्मनी के एक अस्पताल मे बिमारी के चलते मौत हो गई थी।

उनकी बहन की जर्मनी में शादी हुइ थी

उनकी आखिरी इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार जर्मनी मे नही किया गया। आलिय खानम की आख़िरी इच्छा पूरी की जा रही है। उनके शव को हिंदुस्तान लाने के लिए कागज़ाती कार्यवाई को पूरा किया जा रहा है। वही आलिया खानम के भाई तौसीफ खान ने newstrack.com को बताया कि उनकी बहन की जर्मनी में शादी हुइ थी।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में भारी बहुमत की सरकार बनाने के बाद अब ‘आप’ की नजर यूपी पर

उनके पति की मौत पहले ही हो चुकी है। उनके दो बेटे जर्मनी मे रहते है और एक बेटी दिल्ली मे रहती है। आलिया खानम की आखिरी इच्छा थी कि वह कब्र हिंदुस्तान की जमीन पर बने। वही आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए हम सब तैयारियां कर रहे हैं। 22 फरवरी यानी कल आलिया खानम का शव हिंदुस्तान आ जाएगा। यहां उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा ।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story