TRENDING TAGS :
WB News : 'विपक्षी एकता' से पहले CM ममता की कांग्रेस को दो टूक, 'CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद हमसे सहयोग न मांगें'
West Bengal Panchayat Election Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस से दो टूक कहा कि, सीपीआईएम से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं।
West Bengal Panchayat Election Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 जून) को कांग्रेस को लेकर जो बयान दिया उसने विपक्षी एकता की कलई खोलकर रख दी। सीएम ममता का बयान कई मायनों में अहम है। उन्होंने भले ही आगामी पंचायत चुनाव को लेकर अपनी बात रखी, मगर इसका असर 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकजुटता और लोकसभा चुनाव 2024 में भी देखने को मिल सकता है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जवाब देते हुए सीपीआई (एम) के शासन काल की याद दिलाई।
सीएम ममता बोलीं, 'कांग्रेस तो कई राज्यों में सरकार में रही है। वो संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं, लेकिन पार्टी हम पर हमला करती है। हम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं, मगर CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप (कांग्रेस) बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं।' यहां आपको बता दें कि, बंगाल पंचायत चुनाव (WB Panchayat Election) में कांग्रेस ने CPI (M) के साथ गठबंधन किया है। इसका ऐलान कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने किया था।
CPI (M) के राज में कौन सी शांति थी?
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से ही वहां कई हिंसक झड़प हुए हैं। बंगाल हिंसा पर विपक्ष पश्चिम बंगाल की सीएम को आड़े हाथों लिए हुए है। दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी अहम बयान दिया। दक्षिण 24 परगना (South 24 Parganas) में सीएम ममता ने कहा, 'आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है। मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौन सी शांति थी?'
कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर हमसे उम्मीद नहीं करनी चाहिए
तृणमूल कांग्रेस चीफ ने आगे कहा, 'कांग्रेस बीजेपी की गोद में बैठी है और बीजेपी (BJP), कांग्रेस की गोद में। ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'बंगाल में बीजेपी के साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस को हमसे राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।'
डंडे रोकने के लिए झंडे का इस्तेमाल करूंगी
ममता ने कहती हैं, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं बदलाव चाहती हूं, बदला नहीं। मगर, वो आज कह रहे हैं कि वे हमें रोकेंगे। अगर आप हमें डंडे से रोक रहे हैं तो मैं विरोध करने के लिए अपने झंडे का इस्तेमाल करूंगी।'