×

लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान: सरकार ने किया ये फैसला, दिये सख्त निर्देश

देशभर में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा आतंक महाराष्ट्र और मुंबई में मचा हुआ है। यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने चीन के वुहान प्रांत को भी पीछे छोड़ दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 12 Jun 2020 2:05 PM IST
लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान: सरकार ने किया ये फैसला, दिये सख्त निर्देश
X

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा आतंक महाराष्ट्र और मुंबई में मचा हुआ है। यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने चीन के वुहान प्रांत को भी पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में बढ़ रहे मामलों के चलते सीएम उद्धव ठाकरे बड़ा बयान दिया है। सीएम उद्धव ने कहा है कि राज्य ने लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उद्धव ठाकरे के कार्यालय की तरफ से किये गये ट्वीट में कहा गया है कि - 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि लॉकडाउन की फिर से घोषणा नहीं की जाएगी।

सरकार का बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें...बैंक को तगड़ा झटका: खाते से नहीं निकाल सकतेे पैसा, RBI ने सेवाओं पर लगाई रोक

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के लेकर सीएम उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने ये जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कहीं भी भीड़ न लगाएं और सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन करें'।



आपको बता दें गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के 3,607 नये मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से यहां मामलों की संख्या 97,648 हो गई। जीं हां ये अकेले आंकड़े सिर्फ महाराष्ट्र के ही हैं।

ये भी पढ़ें... विवादों में काशी-मथुरा: अयोध्या के बाद इन धार्मिक स्थलों पर सुनवाई, ये है मामला

इसके साथ ही वरिष्ठ एनसीपी नेता और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में मुंडे सीएम ठाकरे सरकार में संक्रमित होने वाले तीसरे मंत्री हो गए हैं। हालांकि अब उनका इलाज चल रहा है।

वहीं इससे पहले भी सीएम उद्धव ठाकरे सरकार में दो मंत्री पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, हालांकि, दोनों ही इस खतरनाक बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार दुगनी-तिगुनी हो गई है और हालात अब हद से ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में सीएम उद्धव के लॉकडाउन वाले फैसले पर जनात सवाल उठाने लगी है।

ये भी पढ़ें...जेवर एयरपोर्टः यहां बनेगी ऐसी सिटी बदल जाएगी सूरत

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story