TRENDING TAGS :
बदल गई सरकारी बैंकों के खुलने की टाइमिंग, जानिए क्या है नया समय
सरकारी बैंकों में आपके अकाउंट है तो यह आपके जरूरी खबर है, क्योंकि इसके खुलने और बंद होने के समय में बड़ा होने वाला है। अभी तक सारे सरकारी बैंकों में काम 10 बजे से शुरू होता है। इस पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिग डिवीजन ने यह फैसला किया है कि सभी सरकारी और ग्रामीण बैंक सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे।
नई दिल्ली: सरकारी बैंकों में आपके अकाउंट है तो यह आपके जरूरी खबर है, क्योंकि इसके खुलने और बंद होने के समय में बड़ा होने वाला है। अभी तक सारे सरकारी बैंकों में काम 10 बजे से शुरू होता है। इस पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिग डिवीजन ने यह फैसला किया है कि सभी सरकारी और ग्रामीण बैंक सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे।
बैंकों के समय को एक समान करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जून में बैठक की थी।
यह भी पढ़ें...क्या कोई बड़ा ऐक्शन लेने जा रही है सरकार? टैंक, ट्रक और हथियार के साथ तैयार सेना
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन की इस बैठक में यह तय हुआ था कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के अनुसार खुलने चाहिए। इसमें सभी बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है।
भारतीय बैंक संघ ने 24 जून को ग्राहक सुविधा पर हुई बैठक में बैंक खुलने के लिए तीन ऑप्शन दिए। जिसमें पहला ऑप्शन सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक, दूसरा ऑप्शन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक और तीसरा ऑप्शन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया।
यह भी पढ़ें...अचानक क्यों बढ़ने लगी है काशी विश्वनाथ की आय, जानिए क्या है इसका राज
भारतीय बैंक संघ ने बैंकों से कहा है कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक कर समय तय कर लें और उसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्र में भी दें।
यह भी पढ़ें...सस्ता हुआ सोना: अगर खरीदने का है प्लान, तुरंत पहुंचे दुकान
इस महीने लागू हो सकता है नया समय
बैंको में लिए ग्राहक देर तक बैंकिंग सेवा चाहते हैं, वहां पहले की तरह सुबह 10 या 11 बजे से भी बैंक खोलने का ऑप्शन रहेगा। इस मामले पर बैंक से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकारी बैंक खुलने का नया समय सितंबर में लागू होने की संभावना है।