TRENDING TAGS :
बम धमाके से हिले जवान: भयानक हमले से दहला छत्तीसगढ़, अलर्ट हुआ सुरक्षा विभाग
बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में भीषण विस्फोट करते हुए एक वाहन को उड़ा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा और तर्रेम गांव के मध्य राजपेंटा गांव के करीब नक्सलियों ने सुबह टाटा सूमो वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया।
बीजापुर: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में भीषण विस्फोट करते हुए एक वाहन को उड़ा दिया। इस नक्सली हमले में दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। ऐसे में बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा और तर्रेम गांव के मध्य राजपेंटा गांव के करीब नक्सलियों ने सुबह टाटा सूमो वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया।
ये भी पढ़ें... भीषण हादसे से कांपे लोग, चलते वाहन पर पलटा ट्रक, 4 की मौत, कई दबे
मैकेनिक बलराम प्रधान घायल
ऐसे में इस नक्सली घटना में वाहन मालिक मोहम्मद इकबाल अंसारी और मोटर मैकेनिक बलराम प्रधान घायल हो गए। कई अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि अंसारी का ट्रक तर्रेम गांव के करीब खराब हो गया था।
इसके बाद उसे सुधरवाने के लिए वह मोटर मैकेनिक प्रधान को लेकर तर्रेम की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वाहन जब राजपेंटा गांव के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।
फोटो-सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें...हादसे से हिला यूपी: अचानक पलट गई बस, मच गई चीख-पुकार
विस्फोट से वाहन क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि इस घटना में अंसारी और प्रधान घायल हो गए। विस्फोट से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। कई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया तथा घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आगे उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाई थी लेकिन उन्होंने नागरिकों के वाहन को उड़ा दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें...बहुत भयानक हादसा: डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल