×

बाहुबलियों का परचम: बिहार चुनाव में इनका दबदबा, ये हैं धुरंधर नेता

बिहार के जिन बाहुबलियों को इस बार के चुनाव में जीत मिली है उनमें दानापुर से रीतलाल यादव भी शामिल हैं। राजद के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले रीतलाल यादव ने दानापुर से जीत हासिल की है और बीजेपी की आशा सिन्हा को हराया है।

Newstrack
Published on: 11 Nov 2020 1:17 PM IST
बाहुबलियों का परचम: बिहार चुनाव में इनका दबदबा, ये हैं धुरंधर नेता
X
बाहुबलियों का परचम: बिहार चुनाव में इनका दबदबा, ये हैं धुरंधर नेता

पटना: बिहार चुनाव में एनडीए ने जीत का परचम लहरा दिया है।अब तक छः बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके नीतीश कुमार के लिए सातवीं बार शपथ लेने का रास्ता साफ़ हो चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे मंगलवार की देर रात आ गए। इसके साथ ही राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। बिहार की 243 सीटों में से इस बार भी कई बाहुबलियों को जीत मिली है, जिनमें से अनंत सिंह जैसे दिग्गज शामिल है। यहां हम इन बाहुबलियों के बारे में आपको बताते हैं।

अनंत सिंह

बिहार की मोकामा सीट से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी जेडीयू के राजीव लोचन को करारी शिकस्त दी है। अनंत सिंह ने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह (42964 वोट) को 35757 मतों से हराया है। इस प्रकार अनंत सिंह पांचवीं बार मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं।

दानापुर से रीतलाल यादव

बिहार के जिन बाहुबलियों को इस बार के चुनाव में जीत मिली है उनमें दानापुर से रीतलाल यादव भी शामिल हैं। राजद के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ने वाले रीतलाल यादव ने दानापुर से जीत हासिल की है और बीजेपी की आशा सिन्हा को हराया है।

ये भी देखें: धनतेरस की धूम ही धूम: देखें इन न्यू ज्वेलरी कलेक्शनों को, दिल आ जाएगा आपका

तीसरे बाहुबली नेता जेडीयू के अमरेंद्र पांडेय

बिहार चुनाव जीतने वाले तीसरे बाहुबली नेता जेडीयू के अमरेंद्र पांडेय हैं, जिन्होंने गोपालगंज की कुचायकोट सीट से जीत हासिल की है। अमरेंद्र पांडे का नाम बिहार के बाहुबलियों में शामिल है। कुचायकोट विधानसभा सीट को अमरेन्द्र पांडेय की मदद से जदयू ने फिर अपनी झोली में कर लिया। जदयू के प्रत्याशी विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने इसी सीट पर कांग्रेस के पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय को 17 हजार से अधिक वोट से पछाड़ कर जीत दर्ज किया।

चौथे बाहुबली सुरेंद्र यादव

विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले चौथे बाहुबली सुरेंद्र यादव हैं जो कि राजद के कद्दावर नेता हैं। गया जिला के बेलागंज निर्वाचन क्षेत्र से इस बार भी राजद के सुरेंद्र यादव विजयी हुए हैं। इलाके में डॉन की छवि रखने वाले सुरेंद्र यादव ने जनता दल यूनाइटे के अभय कुमार कुशवाहा को इस चुनाव में 23516 वोटों से हराया है।

ये भी देखें: अर्नब पर बड़ी खबर: अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सीबीआई जांच की मांग

बाहुबली प्रहलाद यादव

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक और बाहुबली को जीत मिली है वो हैं प्रहलाद यादव। लखीसराय जिला की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट से लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का किला बचाने में प्रहलाद यादव कामयाब रहे हैं। राजद उम्मीदवार प्रह्लाद यादव ने यहां जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के रामानंद मंडल को 9371 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। प्रह्लाद यादव की छवि इलाके में दबंग और बाहुबली की रही है।

Newstrack

Newstrack

Next Story