×

तमंचे पर डिस्को-लड़की: फिर क्या जमकर चले ठुमके, साहब हुए वायरल

बिहार के दरभंगा जिला से वायरल हुए एक नए विडियो में शराब के नशे में चार से पांच युवक एक लड़की संग डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं । डांस के दौरान ये युवक पिस्टल लहरा रहे हैं । इस दौरान युवक ने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने की कोशिश भी की ।

SK Gautam
Published on: 14 March 2023 1:07 AM IST
तमंचे पर डिस्को-लड़की: फिर क्या जमकर चले ठुमके, साहब हुए वायरल
X

बिहार: असलहा लहराने की फोटो, सेल्फी और विडियो लगातार वायरल हो रहे हैं । बिहार के दरभंगा जिला से वायरल हुए एक नए विडियो में शराब के नशे में चार से पांच युवक एक लड़की संग डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं । डांस के दौरान ये युवक पिस्टल लहरा रहे हैं । इस दौरान युवक ने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने की कोशिश भी की ।

पिस्टल लहराते हुए लड़की के साथ डांस

यह घटना सामने आने के बाद दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने इसका संज्ञान लेते हुए आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है ।

ये भी देखें : जान लें बप्पा फैंस: तो यहां से आया गणपति बप्पा मोरया, गजब है ये राज

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है । अचानक चौकी पर बैठे कुछ युवकों में से एक खड़ा होता है और हाथ में पिस्टल लहराते हुए लड़की के साथ डांस शुरू कर देता है ।

यह वीडियो फेक नहीं है: पुलिस

जब युवक की नजर मोबाइल पर पड़ी तो हाथ से रिकॉर्डिंग बंद करने की कोशिश भी की । दरभंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बताया है कि ये वीडियो फेक नहीं है ।

पुलिस ने बताया कि यह वीडियो दरभंगा के विरौल थाना के महवा गांव का है । पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों की पहचान भी कर ली है।

ये भी देखें : मुस्लिमों से सीखे पाकिस्तान! यहां नोट पर गणेश जी हैं शिक्षा का प्रतीक

जनमाष्टमी के मौके पर मंदिर के अंदर

हाथ में पिस्टल लहराने वाले युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के निवासी के रूप में की गई है । जबकि वीडियो में दिख रहे अन्य लोग दरभंगा के ही हैं ।

पुलिस ने बताया कि वीडियो जनमाष्टमी के दिन एक विवाह भवन में बनाया गया था । जनमाष्टमी के मौके पर मंदिर के अंदर मूर्ति स्थापना के बाद युवकों ने ये डांस आयोजित किया था ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story