TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, बैठक में महागठबंधन का नेता मानने से हुआ इंकार

बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी  के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं का मजमा लगा तो सही, लेकिन महागठबंधन के सर्वस्‍वीकार्य नेता के सवाल पर इनके आपस का मनभेद और मतभेद उभरकर सबके सामने आ गया।

SK Gautam
Published on: 28 Aug 2019 8:58 AM IST
तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, बैठक में महागठबंधन का नेता मानने से हुआ इंकार
X

बिहार: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने के बाद मंगलवार को एक बार फिर महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं ने बैठक की। इसमें लोकसभा चुनाव की हार पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी नेताओं ने एक स्वर में संघर्ष करने की बात भी कही। महागठबंधन महज चुनाव के लिए नहीं था, बल्कि जन सरोकारों को उसकी समेकित पूर्ति के लिए था। हालांकि, इन सब बयानबाजियों से इतर जो बात खास हुई वह यह कि अलायंस में शामिल दलों ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का नेता मानने से इनकार कर दिया।

ये भी देखें : अब ऐसे नहीं निकलेंगे ATM से रुपये, OTP का करना होगा इस्तेमाल

नेतृत्व पर नहीं बनी बात महागठबंधन में मतभेद

बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार को महागठबंधन के नेताओं का मजमा लगा तो सही, लेकिन महागठबंधन के सर्वस्‍वीकार्य नेता के सवाल पर इनके आपस का मनभेद और मतभेद उभरकर सबके सामने आ गया।

सोनिया-राहुल ही करेंगे भावी नेता का चुनाव

एक इंटरव्यू में कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने न सिर्फ तेजस्वी को महागठबंधन का नेता मानने से इंकार कर दिया, बल्कि यह भी साफ़ कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में जिस नेता के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव मैदान में जाएगा उस चेहरे का चुनाव राहुल गांधी या फिर सोनिया गांधी ही करेंगी।

ये भी देखें : पाकिस्तान की गीदड़भभकी जारी, कहा- भारत के लिए बंद करेगा अपना आसमान

जाहिर है कांग्रेस का यह बयान तेजस्वी और आरजेडी के लिए जितना बड़ा झटका है, वहीं मांझी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। दरअसल, लोकसभा चुनाव में महागठबन्धन की करारी हार के बाद से जीतन राम मांझी लगातार तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्हें अनुभवहीन करार देते रहे हैं । सोमवार को भी उन्होंने यही बात दोहराई थी।

कहीं चकनाचूर न हो जाए सपना

हालांकि इन सब बयानों से इतर हकीकत ये भी है कि आरजेडी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रही है। लेकिन, महागठबंधन के दो प्रमुख दलों का यह रुख तेजस्वी का सपना चकनाचूर करने के लिए काफी है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story