TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छपाक पालिटिक्स: दीपिका को लेकर साक्षी महराज व स्मृति ईरानी का बड़ा बयान

Deepak Raj
Published on: 10 Jan 2020 3:52 PM IST
छपाक पालिटिक्स: दीपिका को लेकर साक्षी महराज व स्मृति ईरानी का बड़ा बयान
X

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद साक्षी महाराज ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि जेएनयू की नींव में ही कुछ समस्या है। वहां कई आस्तीन के सांप हैं जिनका इलाज किया जाना जरूरी है।

सांसद साक्षी महाराज ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि जेएनयू की नींव में कुछ समस्या हो सकती है। मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं कि जेएनयू जैसी घटनाएं नई नहीं है। इससे पहले जामिया विश्वविद्यालय में भी यही हो चुका है।'

ये भी पढ़े-भगवान भरोसे दीपिका की ‘छपाक’: कई राज्यों में टैक्स-फ्री, तो BJP ने उठाया ये बड़ा कदम

जेएनयू में कई 'आस्तीन के सांप'

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय और भारत के अन्य विश्वविद्यालयों के नियम-कानून इन विश्वविद्यालयों पर भी लागू होने चाहिए। यहां के छात्र 'मुफ्त' में रह रहे हैं और वे सभी राजनीति करते हैं। मेरा मानना है कि जेएनयू में कई 'आस्तीन के सांप' हैं जिनका इलाज किया जाना आवश्यक है।

साक्षी महाराज ने कहा कि जब मैंने दीपिका पादुकोण को जेएनयू में देखा, तो मुझे लगा कि वह दुर्घटनावश से वहां गई हैं। मंच पर रहने के दौरान उन्हें लगा होगा कि उन्हें नुकसान हुआ। दीपिका पादुकोण की आत्मा तब रोई होगी जब वह कन्हैया कुमार के बगल में खड़ी थीं।

ये भी पढ़े-जेएनयू हिंसा के विरोध में IIT खड़गपुर के छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिन-प्रतिदिन बेवकूफ बन रही है कांग्रेस

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस दिन-प्रतिदिन बेवकूफ बन रही है। वह कुछ भी सोचने में असमर्थ है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस कारण वे निजी जीवन को बीच में ला रहे हैं। वे विकास के बारे में बात नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर फूट डालकर 70 साल तक शासन करती रही। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार्मिक मुद्दों को छोड़ कर विकास के मुद्दों के मामले में आगे बढ़े और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के नारे को आगे बढ़ाया और लोग उनके साथ खड़े हो गए जिसे देखकर कांग्रेस चकित हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से चकित है और पूरे देश में हिंसा फैला रही है। इस समय विपक्षी दल कुछ भी सोचने में असमर्थ हैं।

सांसद साक्षी ने कहा कि कुछ अभिनेता ऐसे हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य बनकर मोदी का विरोध कर रहे हैं। कोई भी मोदी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता भले ही दुनिया उसके खिलाफ हो। यहां मामला सीएए का नहीं है। चाहे पूरी दुनिया भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो जाए फिर भी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। भारत में होने वाली सभी हिंसाओं के पीछे विपक्ष का हाथ है।

ये भी पढ़े-जेएनयू के VC का बयान-छात्रों ने उन पर किया हमला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया

फूट डालकर 70 साल तक राज की कांग्रेस ने

उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर फूट डालकर 70 साल तक शासन करती रही। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार्मिक मुद्दों को छोड़ कर विकास के मुद्दों के मामले में आगे बढ़े और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के नारे को आगे बढ़ाया और लोग उनके साथ खड़े हो गए जिसे देखकर कांग्रेस चकित हो गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से चकित है और पूरे देश में हिंसा फैला रही है। इस समय विपक्षी दल कुछ भी सोचने में असमर्थ हैं।

सांसद साक्षी ने कहा कि कुछ अभिनेता ऐसे हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य बनकर मोदी का विरोध कर रहे हैं। कोई भी मोदी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता भले ही दुनिया उसके खिलाफ हो। यहां मामला सीएए का नहीं है। चाहे पूरी दुनिया भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो जाए फिर भी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। भारत में होने वाली सभी हिंसाओं के पीछे विपक्ष का हाथ है।

स्मृति ईरानी ने भी दीपिका पर निशाना साधा

जेएनयू में छात्रों का साथ देने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर पिछले दिनों बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आरोप लगाया था। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दीपिका पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि दीपिका उनलोगों के साथ खड़ी है जो देश को टुकड़े करना चाहते हैं। एक कार्यक्रम में जेएनयू मामले पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने दीपिका पर जमकर बोला। उन्होंने कहा, 'जिसने भी यह खबर (जेएनयू में दीपिका का जाना) पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं?' 'यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वह उनके साथ खड़ी हुईं, जिन्होंने लाठि‍यों से लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया।'



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story