TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीयूष गोयल ने INDIA गठबंधन को बताया 'अंडा', तो रविशंकर बोले- इनकी राजनीति लेन-देन पर, नहीं था विकास का विजन

BJP On INDIA Alliance: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर बीजेपी ने निशाना साधा। पीयूष गोयल ने जहां इसे 'अंडा' गठबंधन कहा, वहीं रविशंकर प्रसाद ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसे।

Aman Kumar Singh
Published on: 1 Sep 2023 1:31 PM GMT (Updated on: 1 Sep 2023 2:04 PM GMT)
पीयूष गोयल ने INDIA गठबंधन को बताया अंडा, तो रविशंकर बोले- इनकी राजनीति लेन-देन पर, नहीं था विकास का विजन
X
BJP On INDIA Alliance (Social media)

BJP On INDIA Alliance : भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) की तीसरी बैठक मुंबई में आज (01 सितंबर) को संपन्न हुई। कांग्रेस की अगुवाई में INDIA के सभी 28 राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा। बैठक समाप्ति के बाद गठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। अब, बीजेपी ने INDIA Alliance पर प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये INDIA गठबंधन 'अंडा' गठबंधन बन जाएगा।'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'ये घमंडी लोग हैं। घमंडी गठबंधन है। अपने घमंड से ही उठ नहीं पा रहे हैं, तो जनता की सेवा क्या करेंगे? LOGO के रंग और डिज़ाइन पर ही झगड़ा कर रहे हैं। ये पूरी तरह से विफल गठबंधन है। एकनाथ शिंदे ने ठीक कहा, ये INDIA गठबंधन 'अंडा' गठबंधन बन जाएगा।'

PM मोदी 'अधिनायकवादी' हैं...लेकिन जवाब नहीं देते

विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में आज तीसरी बैठक संपन्न हुई। विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा, 'इनके पास कोई विजन नहीं है। बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पार्टी की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'विपक्षी दल निशाना साधते हुए आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी 'अधिनायकवादी' हैं। लेकिन, विपक्षी नेताओं ने मीडिया के सवाल के जवाब नहीं दिए।'

INDIA की राजनीति Give and Take पर

INDIA गठबंधन के प्रस्ताव पर रविशंकर प्रसाद बोले, 'इनकी राजनीति लेन-देन (Give and Take) पर आधारित है। उन्होंने कहा, राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने तो पराकाष्टा ही कर दी। वो चारा घोटाले मामले में जमानत पर हैं। UPA सरकार में 2-जी और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी लेन-देन हुआ था। बीजेपी ने दावा किया कि, इनकी तीसरी बैठक का नतीजा ये है कि इन्होंने राजनीतिक तौर पर लेन-देन को स्वीकार कर लिया है।'

रविशंकर ने किया लालू-राहुल का जिक्र

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कहा, लालू यादव प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कैसी-कैसी बात करते हैं? विपक्षी दल भारत में विकल्प की तलाश करने निकले हैं। इनकी एक ही सोच है कि केवल और केवल पीएम मोदी को गाली देना। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी क्या चीन के प्रवक्ता हो गए हैं? रविशंकर कहते हैं, नीतीश कुमार का क्या है वो तो कोपभवन में चल जाते हैं। उनका खेल तो लालू यादव ने ही बिगाड़ दिया है।'

चीन को लेकर राहुल ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन INDIA की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालिया लद्दाख दौरे के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैंने लद्दाख में एक हफ्ते बिताए। मैं पैंगोंग झील गया था। झील के ठीक सामने चीनी हैं। लद्दाख के लोगों के साथ मेरी विस्तृत चर्चा हुई। शायद लद्दाख के बाहर के किसी भी नेता ने लद्दाख के लोगों के साथ यह सबसे विस्तृत चर्चा की है।' राहुल ने दावा किया, 'लद्दाख के लोगों ने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि प्रधानमंत्री इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं, कि चीन ने भारतीय जमीन नहीं ली है। लद्दाख का हर शख्स जानता है कि भारत के लोगों को और लद्दाख वासियों को भारत सरकार ने धोखा दिया है।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story