×

Mani Shankar Aiyar: 2024 चुनाव से पहले फिर बाहर आए 'मुकुट मणि', मणिशंकर अय्यर के बयान पर BJP का कांग्रेस पर अटैक

Mani Shankar Aiyar News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी किताब में पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव को 'बीजेपी का प्रधानमंत्री' बताया। उन्होंने कहा, बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं, नरसिम्हा राव थे। इसी मुद्दे पर बीजेपी हमलावर है।

Aman Kumar Singh
Published on: 24 Aug 2023 11:32 AM GMT (Updated on: 24 Aug 2023 11:40 AM GMT)
Mani Shankar Aiyar: 2024 चुनाव से पहले फिर बाहर आए मुकुट मणि, मणिशंकर अय्यर के बयान पर BJP का कांग्रेस पर अटैक
X
BJP On Mani Shankar Aiyar (Social Media)

BJP On Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर के बयानों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने मणिशंकर अय्यर के बयानों पर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को निशाने पर लिया। पात्रा ने मणिशंकर अय्यर को 'मुकुट मणि' कहकर संबोधित किया।

बीजेपी लीडर संबित पात्रा ने गुरुवार (24 अगस्त) को कहा, 'ये शब्द मणिशंकर अय्यर के हैं, लेकिन सोच गांधी परिवार की। मणिशंकर गांधी परिवार के बेहद करीबी नेताओं में से एक हैं। गांधी परिवार की बातों को ही मणिशंकर अय्यर अपने बयानों में जाहिर करते रहे हैं। अब, मणिशंकर अय्यर फिर प्रकट हुए हैं। उन्हें 'फ्रिंज एलिमेंट' (Fringe Element) कहा जाता है, लेकिन वो हैं नहीं।'

संबित बोले- चुनाव करीब, फिर बाहर आए 'मुकुट मणि'

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा, 'वो गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में से एक हैं। वो (मणिशंकर) गांधी परिवार के 'मुकुट मणि' हैं। ये वही गांधी परिवार के मुकुट मणि मणिशंकर अय्यर हैं जिसने प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच' कहा था। पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी को हराने की बात कही थी। 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक है। एक बार फिर मुकुट मणि बाहर हैं। इस बार उन्होंने किताब ही लिख डाली।'

गांधी परिवार के अलावा किसी और का PM बनना बर्दाश्त नहीं

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने हमलावर रुख जारी रखा। संबित बोले, 'उन्होंने विशेष रूप से तीन 'P' पर बात की। पहला, परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान। विपक्षी गठबंधन (opposition alliance) के विचार को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में दुनिया के सामने पेश किया। पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा, जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उनके लिए किया गया उससे साफ जाहिर होता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता को गांधी-नेहरू परिवार के अलावा किसी और का प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं है। भले ही वह शख्स कांग्रेस पार्टी से ही क्यों न हो।'

किस बात पर हुआ विवाद?

दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी आत्मकथा (Mani Shankar Aiyar autobiography) 'मेमोयर्स ऑफ ए मावेरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941-1991)' के विमोचन मौके पर बड़ा बयान देते हुए पीवी नरसिम्हा राव को बीजेपी का प्रधानमंत्री बताया। मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा, बीजेपी के पहले प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे, अटल बिहारी वाजपेयी नहीं थे। बता दें, अय्यर की आत्मकथा के विमोचन के मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।

राजीव गांधी पर क्या बोले अय्यर?

मणिशंकर अय्यर ने अपनी किताब में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) पर भी लिखा। उनकी तारीफ में कसीदे गढ़े। उन्होंने लिखा है, 'जब प्रधानमंत्री पद के लिए राजीव गांधी के नाम का ऐलान हुआ तब उन्हें हैरानी हुई। उन्होंने सोचा एक पायलट देश कैसे चलाएगा? हालांकि, समय के साथ राजीव गांधी ने अपनी नीतियों से साबित किया कि उनके लिए देश हित सर्वोपरि था। अय्यर ने ये भी कहा कि, अयोध्या में शिलान्यास करना राजीव गांधी की गलती थी।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story