TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Adipurush Dialogue Controversy: आदिपुरुष को लेकर बॉलीवुड का फूटा गुस्सा, जाने क्या कहा मनोज मुंतशिर के माता-पिता नें

Adipurush Dialogue Controversy: मुकेश खन्ना ने कहा कि मनोज के बकवास डायलॉग व स्क्रीन प्ले देखकर नींद आ जाती है। इस फील्म के आगे तो नींद की गोली भी सरमा जाए।

Anant Shukla
Published on: 18 Jun 2023 10:03 PM IST
Adipurush Dialogue Controversy: आदिपुरुष को लेकर बॉलीवुड का फूटा गुस्सा, जाने क्या कहा मनोज मुंतशिर के माता-पिता नें
X
mukesh khanna slams adipurush makers (Photo-Social Media)

Adipurush Dialogue Controversy: आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग व सीन को लेकर विवाद अब बॉलीवूड तक पहुंच गया है। शक्तिमान कहे जाने वाले बॉलिवूड और टीवी एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म को लेकर काफी नाराज हैं। उन्होंने ने कहा कि “आदिपुरुष इस सदी का सबसे भद्दा मज़ाक़ है। आदिपुरुष हमारे पवित्र ग्रंथ वाल्मीकि रामायण का भयंकर अपमान है। किसने दिखाने दिया उन लोगो को ये गंभीर दुस्साहस।“ उन्होंने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल खड़ा किए। कहा कि जनता कभी भी उन्हे नहीं माफ करेगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि क्या जनता इस मंहगी फिल्म को फ्लॉप करेगी या पैसों की बर्शात करेगी, अभी देखना बाकी है।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूबचैनल पर एक विडियो डाउनलोड किया है, जिसमें वे कह रहें हैं कि फिल्म के डायरेक्टर ओम रउत को रामायण कोई ज्ञान नहीं है। राइटर मनोज मुंतशिर ने पूरी रामायण को कलयुग में बदल दिया। मनोज के बकवास डायलॉग व स्क्रीन प्ले देखकर नींद आ जाती है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे नींद की गोली भी देखर शर्मा जाएगी। फिल्म का रामायण से कोई लेनादेना नहीं है।

किसी और धर्म में होता तो सर कलम हो जाता

मुकेश खन्ना ने बिना किसी धर्म का नाम लिए कहा कि यद् यही भद्दा मजाक किसी अन्य धर्म के साथ हुआ होता तो अभी तक सर धड़ से अलग हो गया होता। हमारी रामायाण के साथ इतना भयानक मजाक असहनी है।

क्या बोले मनोज मुंतशिर माता-पिता

आदिपुरुष फिल्म के संगीतकार व डायलाग लेखक मनोज मुंतशिर के पिता शिव प्रसाद शुक्ला नें रविवार को अमेठी के गौरीगंज में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि बेवजह बवाल हो रहा है। इस मूवी को वेदों को पढ़कर बनाया गया है। फिल्म बहुत अच्छी है।

जबकि मनोज की मां प्रेमा शुक्ला ने कहा कि मूवी पूरी तरह से धार्मिक है और बेहतर भी। सबकी सोंच और नजरिया अलग-अलग होती वे फिल्म को लेकर क्या सोंचते हैं वही जाने। सीता जी के कपड़ों को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि फिल्म में सीता माता ने सामान्य कपड़े पहने हुए हैं।



\
Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story