×

बीएसएफ स्थापना दिवस: जानें इसके बारे में खास बातें, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों में अंतर होता है। बीएसएफ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के अन्तरगत होते हैं। ये सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं। बीएसएफ पीस-टाइम के दौरान तैनात की जाती है,बीएसएफ के जवानों को हमेशा सीमा की सुरक्षा के लिए तैयार रहना पड़ता है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Dec 2019 4:07 PM IST
बीएसएफ स्थापना दिवस: जानें इसके बारे में खास बातें, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
X

नई दिल्ली: भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इन्हीं सेनाओं में से एक होते हैं बीएसएफ। यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (सीमा सुरक्षा बल) आज ही के रोज 1 दिसंबर 1965 में इसकी स्थापना हुई थी। बीएसएफ के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी है। तो आइए जानते हैं बीएसएफ के बारे में...

ये भी पढ़ें— इमरान के मंत्री का खुलासा, करतारपुर कॉरिडोर खोलने के पीछे सरकार की ये थी मंशा

कैसे होती है बीएसएफ

बता दें कि भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों में अंतर होता है। बीएसएफ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के अन्तरगत होते हैं। ये सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं। बीएसएफ पीस-टाइम के दौरान तैनात की जाती है,बीएसएफ के जवानों को हमेशा सीमा की सुरक्षा के लिए तैयार रहना पड़ता है। जबकि भारतीय सेना के जवान सीमा से दूर रहते हैं|

कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

बीएसएफ के पद

जहां भारतीय सेना में रैंक लेफ्टिनेंट, मेजर, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जर्नल आदि पद शामिल होते हैं वहीं बीएसएफ में पोस्ट कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, एएसआई, डीएआई, आईजी आदि पद होते हैं।

ये भी पढ़ें—राहुल बजाज ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं लोग

BSF की 30-40 पोस्ट को निशाना बनाकर PAK ने दागे मोर्टार, 2 नागरिकों की मौत

कब और कैसे हुई थी स्थापना

बीएसएफ की स्थापना पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए की गई थी। 'सीमा सुरक्षा बल' के गठन से पहले इन सीमाओं पर संबंधित राज्य की सशस्त्र पुलिस तैनात थी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी। इसके जवान सीमा पर देश की सुरक्षा प्रदान करते हैं। अर्धसैनिक बल पूरे देश में आतंकवाद और नक्सलवाद विरोधी अभियानों में भी लगे हैं। इसी के साथ वह वीआईपी सिक्योरिटी में भी बीएसएफ के जवान ही होते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story