×

अजब प्रेम की गजब कहानी: आरोपी से होगी जज की शादी, सभी आए सकते में

रिश्वत के आरोप में फंसी एसडीएम पिंकी को शादी के लिए 10 फरवरी को रिहाई मिल गई है। 16 फरवरी को पिंकी के घर शहनाई गूंजेगी और शादी के पांच दिन के बाद खुद को सरेंडर करना होगा। जिसके बाद पिंकी को जेल में ही रहना होगा।

Shreya
Published on: 15 Feb 2021 4:54 PM IST (Updated on: 11 May 2021 8:49 PM IST)
अजब प्रेम की गजब कहानी: आरोपी से होगी जज की शादी, सभी आए सकते में
X
अजब प्रेम की गजब कहानी: आरोपी से होगी जज की शादी, सभी आए सकते में

दौसा: रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम पिंकी मीणा कि शादी की शहनाई 16 फरवरी को बजने वाली हैं। यह हमारे देश की पहली ऐसी शादी है जिसने सभी को चौंका दिया है। यह शादी चर्चे में इस लिए नहीं है कि पिंकी मीणा जेल में गई थी, बल्कि यह शादी चर्चे में इसलिए है क्योंकि आरोपित पिंकी मीणा की शादी न्याय के देवता कहे जाने वाले जज से हो रही है। आपको बता दें कि पिंकी 10 लाख रूपये रिश्वत लेने के आरोप में 29 दिन से जयपुर की घाटगेट जेल में बंद थी। फिलहाल उन्हें रिहा कर दिया गया है।

कब है शादी

रिश्वत के आरोप में फंसी एसडीएम पिंकी को शादी के लिए 10 फरवरी को रिहाई मिल गई है। 16 फरवरी को पिंकी के घर शहनाई गूंजेगी और शादी के पांच दिन के बाद खुद को सरेंडर करना होगा। जिसके बाद पिंकी को जेल में ही रहना होगा।

यह भी पढ़ें: यात्रियों को मिली खुशखबरी: अब पूरी तरह कैशलेस होगा मेट्रो, जानें कैसे होगा सफर

PINKI MEENA (फोटो- सोशल मीडिया)

आखिर कौन हैं ये पिंकी

पिंकी जयपुर जिले के चौमू के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। यह किसान की बेटी हैं, जिनकी शुरूआती पढ़ाई सरकारी विद्यालय से हुआ है। ये बचपन से ही पढ़ने में होनहार थीं।

कब किया RAS परीक्षा क्लीयर

पिंकी मीणा ने 21 साल की उम्र में RAS परीक्षा पास कर ली थी। कम उम्र होने के कारण पिंकी मीणा को इंटरव्यू नहीं दे पाई। 2016 में पिंकी ने मेरिट के साथ फिर से RAS की परीक्षा पास की। इनकी पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी। आप को बता दें कि 16 फरवरी को इनकी आरजेएस अधिकारी से पिंकी शादी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: मगरमच्छों की नसबंदी: प्रशासन ने उठाया ये अनोखा कदम, जाने इसकी वजह

आखिर क्या है पुरा मामला

आपको बता दें कि दौसा (Dausa) जिले में एक परियोजना के निर्माण में कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत लेने के आरोप में एसडीएम पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। पिंकी के साथ दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

श्वेता पांडेय

यह भी पढ़ें: टूलकिट बवालः दिशा रवि के समर्थन में आए, दिल्ली के सीएम केजरीवाल

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story