TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

51 लाख रुपये की भैंस बेच कर किसान आंदोलन में लंगर लगाया, जानें पूरी बात

पवित्र सिंह व नंबरदार हरजीत सिंह ने बताया कि सरस्वती भैंस जब सुखबीर टांडा के पास थी तब उसने एक समय में 33.131 किलोग्राम दूध देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

Aditya Mishra
Published on: 2 Jan 2021 6:07 PM IST
51 लाख रुपये की भैंस बेच कर किसान आंदोलन में लंगर लगाया, जानें पूरी बात
X
पवित्र सिंह के मुताबिक उसने सरस्वती को फरवरी महीने में खरीदा था। मोहरा नस्ल की सरस्वती भैंस के बदले में उसने हरियाणा के व्यापारी सुखबीर टांडा को 7 भैंसे व ढाई लाख रुपये नगद दिए थे।

होशियारपुर: किसान आन्दोलन में हरियाणा के एक किसान द्वारा 51 लाख रुपये की भैंस बेच कर लंगर लगाने की चर्चा जोर पकड़ती जा रही है। सोशल मीडिया में इससे जुड़ी तमाम सूचनाएं पोस्ट कर दावा किया जा रहा है टांडा के किसान ने अपनी भैस बेचकर किसानों के लिए लंगर में मदद की है।

इस पोस्ट के जरिये अन्य लोगों को भी किसानों की मदद के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पूरा सच सामने आ गया।

पंजाब के कस्बा माछीवाड़ा के एक पशु पालक किसान पवित्र सिंह ने वायरल वीडियो को लेकर खुलासा किया है कि उसने मोहरा नस्ल की सरस्वती भैंस को 51 लाख में नहीं खरीदा बल्कि उसने 7 भैंसों के साथ ढाई लाख रुपये नगद दिए थे। यह डील हरियाणा के व्यापारी सुखबीर टांडा से टांडा से हुई थी।

buffallow 51 लाख रुपये की भैंस बेच कर किसान आंदोलन में लंगर लगाया, जानें पूरी बात (फोटो:सोशल मीडिया)

कोरोना वैक्सीन के लिए इस ऐप पर होगा रजिस्ट्रेशन, यहां है पूरी डिटेल्स

लोगों के सहयोग से लगाया लंगर: पवित्र सिंह

पवित्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों को गलत सूचनाएं देकर गुमराह किया जा रहा है कि हरियाणा के व्यापारी सुखबीर टांडा ने 51 लाख में मोहरा नस्ल की भैंस सरस्वती को बेच कर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में लंगर लगाया है।

इसमें सच यह है कि सुखबीर टांडा ने किसान आंदोलन में लंगर जरूर लगा रखा है, लेकिन ये लंगर लोगों के सहयोग से लगाया हुआ है जिसमें मैं भी सेवा करके आया हूं।’

पवित्र सिंह के मुताबिक उसने सरस्वती को फरवरी महीने में खरीदा था। मोहरा नस्ल की सरस्वती भैंस के बदले में उसने हरियाणा के व्यापारी सुखबीर टांडा को 7 भैंसे व ढाई लाख रुपये नगद दिए थे।

buffallow 51 लाख रुपये की भैंस बेच कर किसान आंदोलन में लंगर लगाया, जानें पूरी बात (फोटो:सोशल मीडिया)

हवाई यात्रियों को तगड़ा झटका! यात्रा के लिए देना होगा ज्यादा पैसा, लगेगा ये नया चार्ज

सरस्वती भैंस के नाम सबसे ज्यादा दूध देने का रिकार्ड

अब मेरे द्वारा दी गई 7 भैंसों को सुखबीर टांडा ने 51 लाख रुपये में बेचा है या इससे कम मूल्य में, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।’

वहीं, पवित्र सिंह व नंबरदार हरजीत सिंह ने बताया कि सरस्वती भैंस जब सुखबीर टांडा के पास थी तब उसने एक समय में 33.131 किलोग्राम दूध देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

जिसको अभी पाकिस्तान की भैंस ने तोड़ते हुए एक दिन में 33.’856 किलोग्राम दूध दिया। फिलहाल सोशल मीडिया में ये वीडियो अभी भी जमकर वायरल हो रहा है।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी गिरफ्तार, हाफिज के साथ मिलकर रची थी साजिश



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story