TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CAA के खिलाफ हिंसक प्रर्दशन: दिल्ली में कई मेट्रों स्टेशन बंद, जानिए कौन-कौन

दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के चलते गुरुवार को 20 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे। आज भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रह सकते हैं। फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग के मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है,

suman
Published on: 20 Dec 2019 9:52 AM IST
CAA  के खिलाफ हिंसक प्रर्दशन: दिल्ली में कई मेट्रों स्टेशन बंद, जानिए कौन-कौन
X

नई दिल्ली: दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के चलते गुरुवार को 20 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे। आज भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रह सकते हैं। फिलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग के मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है, यहां ट्रेन नहीं रुकेगी। इसके अलावा मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीज रोड नंबर 13A आज भी बंद है। डीएनडी या अक्षरधाम के रास्ते नोएडा से दिल्ली आया जा सकता है।यात्री इन मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट नहीं कर पाएंगे। वहीं इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेनें भी नहीं रुक रही हैं।

यह पढ़ें...दबंग 3: आज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं चुलबुल पांडे, इतनी होगी कमाई

जामिया मिलिया इस्लामिया (बंद)

जसोला विहार शाहीन बाग(बंद)

मुनिरका (खुला)

लाल किला (खुला)

जामा मस्जिद (खुला)

चांदनी चौक (खुला)

विश्वविद्यालय (खुला)

पटेल चौक (खुला)

लोक कल्याण मार्ग (खुला)

उद्योग भवन (खुला)

यह पढ़ें...LIVE: नागरिकता कानून पर बवाल, लखनऊ समेत UP के इन जिलों में इंटरनेट बंद

आईटीओ (खुला)

प्रगति मैदान (खुला)

केंद्रीय सचिवालय (खुला)

खान मार्केट (खुला)

बाराखंभा (खुला)

वसंत विहार (खुला)

मंडी हाउस (खुला)

गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई इलाकों में प्रदर्शन के चलते कई मेट्रो स्टेशन बंद थे, हालांकि शाम होते-होते ज्यादातर स्टेशन खोल दिए गए। इसमें जामिया, जसोला विहार, मुनिरका, पटेल चौक, मंडी हाउस, आईटीओ, राजीव चौक, जनपथ, चांदनी चौक, बाराखंभा रोड, प्रगति मैदान, लालकिला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, खान मार्केट, वसंत विहार, उद्योग भवन, लोक कल्याम मार्ग और केंद्रीय सचिवालय शामिल थे।



\
suman

suman

Next Story