CBSE बोर्ड Alert: इतने बजे जारी होगी एग्जाम की डेटशीट, यहां देखें लिस्ट

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट करके सूचना दी थी कि परीक्षाओं का आयोजन तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में तय किया गया है।

Aradhya Tripathi
Published on: 16 May 2020 8:15 AM GMT
CBSE बोर्ड Alert: इतने बजे जारी होगी एग्जाम की डेटशीट, यहां देखें लिस्ट
X

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। ऐसे में सारी होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं तो हो चुकीं हैं। लेकिन अभी तक उसकी कॉपियों की जांच नहीं हो पाई थी। लेकिन अब उनकी जांच शुरू हो चुकी है। लेकिन CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी भी टली हुई ही हैं। ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये सूचना दी थी कि CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में होगा। अब नई जानकारी दी गई है कि शाम 5 बजे बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी जायेगी।

इन विषयों की होंगी परीक्षाएं

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट करके सूचना दी थी कि परीक्षाओं का आयोजन तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में तय किया गया है। अब आज शाम 5 बजे तक बची हुई परीक्षाओं की भी पूरी डेटशीट जारी कर दी जायेगी। बोर्ड की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया कि 10वीं बोर्ड के बची हुई परीक्षा सि‍र्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होंगी। वहीं यहां पर छात्रों के जरूरी विषयों की परीक्षा ली जाएगी। कक्षा 12वीं के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अबनार्थ ईस्ट दिली में 10वीं के इन विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी-

ये भी पढ़ें- तस्वीरों में देखिये मजदूरों की बेबसी, घुटन और लाचारी की कहानी

-Hindi course A

-Hindi Course B

-English Comm

-English Lang & Lit

-Science

-Social Science

12 वीं के इन मुख्य विषयों की होंगी परीक्षाएं

- Business studies

- Geography

- Hindi (Elective)

- Hindi (Core)

- Home science

- Sociology

ये भी पढ़ें- अभी-अभी बिछी लाशें: एक और सड़क हादसे से कांपे लोग, ये क्या हो रहा…

- Computer science (Old)

- Computer Science (New )

- Information Practice (Old)

- Information Practice (New)

- Information Technology

- Bio-technology

कक्षा 12वीं की नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में इन विषयों की होगी परीक्षा

-English Elective N

-English Elective C

-English core

-Mathematics

-Economics

ये भी पढ़ें- राहुल ने पीएम मोदी को किया आगाह, कहा-आर्थिक तूफान आने वाला है, रहें तैयार

-Biology

-Political Science

-History

-Physics

-Accountancy

-Chemistry

50 दिन में होगा 1.5 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन

वहीं जिन परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है उनकी कॉपियों की जांच शुरू हो गई है। डॉ निशंक ने बताया था कि 29 विषयों की परीक्षाएं होना बाकी हैं। लेकिन जिन 173 विषयों की परीक्षा हो चुकी थी। उनकी 1.5 करोड़ से भी अधिक उत्तरपुस्तिकाएं हैं। इन सभी को जांचने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई है।

ये भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 48 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, शहर में दहशत

डॉ निशंक ने जानकारी देते हुये बताया कि सीबीएसई ने 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिन्हित कर दिया है। अब 3000 मूल्यांकन केंद्र से ये उत्तर पुस्तिकाएं अध्यापकों के घरों तक पहुंचाई जाएंगी। जिसके बाद अध्यापक मूल्यांकन की प्रकिया शुरू करेंगे। मूल्यांकन की प्रक्रिया 50 दिन में पूरी की जाएगी।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story