×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केंद्र सरकार करेगी बड़ा एलान! दिल्ली मेट्रो में ये लोग कर सकेंगे कम किराए में सफर

यह जानकारी आज केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।

Aditya Mishra
Published on: 15 Aug 2023 1:15 PM IST
केंद्र सरकार करेगी बड़ा एलान! दिल्ली मेट्रो में ये लोग कर सकेंगे कम किराए में सफर
X
केंद्र सरकार करेगी बड़ा एलान! दिल्ली मेट्रो में ये लोग कर सकेंगे कम किराए में सफर


नई दिल्ली: केंद्र सरकार जल्द ही छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली मेट्रो के किराए में रियायत की घोषणा करेगी। यह जानकारी आज केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।

पुरी ने कहा कि राहत अन्य श्रेणियों के यात्रियों को भी दी जा सकती है, लेकिन यह जरूरत के आधार पर होगा।

पढ़ें...

बड़ा ऐलान: इन दो राज्यों को केंद्र सरकार ने दी करोड़ों की सौगात

केंद्र सरकार ने कर्नाटक और बिहार के लिए 1813 करोड़ की अतिरिक्त सहायता को मंजूरी दी

बता दें कि वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो पर यात्रियों की किसी भी श्रेणी के लिए किराए में कोई छूट नहीं दी जाती है।


टेक्नोलॉजी आधारित समाधान के साथ तैयार

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरदीप पुरी ने कहा, ''मेट्रो ट्रेनों में यात्रा करने वाले छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने के लिए हम टेक्नोलॉजी आधारित समाधान के साथ तैयार हैं।

केंद्र सरकार इसे उचित तरीके से लागू करेगी।''


मुफ्त यात्रा के खिलाफ नहीं थे

आपको याद होगा कि इस साल जून में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी।

इस बारे में हरदीप पुरी ने कहा कि वह मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के खिलाफ नहीं थे लेकिन यह जरूरत के आधार पर होना चाहिए।

पढ़ें...

एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले नेता अनपढ़ और बेवकूफ: हरदीप पुरी

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीन कॉरिडोर के निर्माण का पहला चरण शुरू

उन्होंने कहा, ''हमारी योजना में अधिकांश छात्राओं और महिला वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा।

हम इसे प्रौद्योगिकी आधारित समाधान के माध्यम से लागू करना चाहते हैं, ताकि सुविधा का कोई दुरुपयोग न हो केंद्र सरकार सार्वजनिक परामर्श के बाद अन्य श्रेणियों के यात्रियों को राहत देगी।''


बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नौ साल बाद साल 2017 में दो चरणों में किराया-वृद्धि की घोषणा की थी।

दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50-50% का संयुक्त उद्यम है।


ये भी देखें...



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story