TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब चीन की अकड़ होगी ढीली, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

लद्दाख के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। अब देश में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल है। चीन को सबक सिखाने के लिए लोगों ने चीनी सामान के बहिष्कार करने की मांग की है।

Dharmendra kumar
Published on: 18 Jun 2020 12:36 AM IST
अब चीन की अकड़ होगी ढीली, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
X

नई दिल्लीः लद्दाख के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। अब देश में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल है। चीन को सबक सिखाने के लिए लोगों ने चीनी सामान के बहिष्कार करने की मांग की है।

अब इस बीच भारत सरकार ने चीन को झटका देते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने BSNLऔर MTNL को चीनी कंपनियों की उपयोगिता को कम करने का आदेश दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने बुधवार को संचार विभाग और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों BSNLऔर MTNL को निर्देश दिए हैं कि वो 4जी के क्रियान्वयन के लिए चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाएं।

यह भी पढ़ें...सीमा पर तनाव: एक ओर बातचीत का नाटक, दूसरी ओर चीन का ये खतरनाक खेल

सरकार की तरफ से इस बारे में सभी टेंडर्स को खत्म करने का आदेश दिया गया है और नए टेंडर निकालने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। सरकार चीनी कंपनियों को 4जी के लिए कोई नए टेंडर नहीं देगी और नए सिरे से टेंडर निकालेगी।

यह भी पढ़ें...भारत-चीन सीमा पर बिहार रेजिमेंट की तैनाती क्यों, जानिए इसका इतिहास और खासियत

केंद्र सरकार ने निजी कंपनियों को भी ये निर्देश देने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इस तरह भारत में चीनी सामान को कम करने की दिशा में बड़ी पहल शुरू हो गई है जिससे चीनी सामानों के उपयोग को कम किया जा सकता है। इस कदम को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें...भारत देगा मुंहतोड़ जवाब: सैन्य टुकड़ियों की वापसी पर रोक, सीमा के गांव होंगे खाली

गौरतलब है कि 15-16 जून की रात में लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। इस संघर्ष में चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं। हालांकि चीन ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story