×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

23 मौतों का CCTV: धमाके में देखें कैसे उड़ गए ये बेचारे लोग

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि धमाका इतना तेज था कि आस पास के इलाके में भी काफी तबाही मची । फुटेज में दिख रहा है कि सड़क पर सामान्य तौर पर लोग गुजर रहे हैं और अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हैं और अचानक धमाका हो गया । जिसके बाद हर तरफ धूल फैने के कारण कुछ भी दिखना बंद हो गया था ।

SK Gautam
Published on: 24 March 2023 11:38 PM IST
23 मौतों का CCTV: धमाके में देखें कैसे उड़ गए ये बेचारे लोग
X

नई दिल्ली : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है जिसमें करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । यह विस्फोट पंजाब के गुरदासपुर में बुधवार की शाम को पटाखा फैक्ट्री में हुआ था । विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज फैक्ट्री से करीब 100 मीटर की दूरी पर मौजूद एक इमारत में लगे कैमरे से मिली है ।

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि धमाका इतना तेज था कि आस पास के इलाके में भी काफी तबाही मची । फुटेज में दिख रहा है कि सड़क पर सामान्य तौर पर लोग गुजर रहे हैं और अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हैं और अचानक धमाका हो गया । जिसके बाद हर तरफ धूल फैने के कारण कुछ भी दिखना बंद हो गया था ।

ये भी देखें : Teachers Day Special: ये संदेश भेजकर जतायें अपने प्रिय शिक्षक के प्रति आभार

बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम, अभी भी लोगों की तलाश

हादसे के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव कार्य में लगी हैं । बताया जा रहा है कि धमाके के समय फैक्ट्री में 50 से ज्‍यादा मजदूर काम कर रहे थे जिनका अब कोई पता नहीं चल रहा है । फिलहाल मलबे में अभी भी लोगों की तलाश की जा रही है । धमाके को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है ।

पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये, घायल को 25 हजार रुपये

सीएम के ऐलान के मुताबिक, मरने वालों के पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और उनका इलाज अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में कराने का ऐलान किया है । इसके साथ ही सीएम ने मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है ।

ये भी देखें : Teachers Day Special: इन 4 गुरुओं ने बदल दिया देश का इतिहास

नवनिर्वाचित सांसद सनी देओल ने जताया दुख

धमाके की खबर सुनकर गुरुदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने दुख प्रकट किया । सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बटाला की पटाखा फैक्ट्री में धमाके की खबर से दुख हुआ । एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने बोला सरकार पर हमला

अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने बटाला फैक्ट्री मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार पर हमला बोला । मजीठिया ने कहा कि जिनकी मौत हुई है, उनके परिवार के लिए मेरी संवेदना है । लेकिन मेरा पंजाब सरकार से सवाल है कि आबादी क्षेत्र में ऐसी पटाखा फ़ैक्टरी कैसे चलाई जा रही थी । क्या DC को ऐसी फ़ैक्टरी की जानकारी नहीं थी? ऐसा गैर कानूनी काम अफसरों के साथ बिना मिलीभगत नहीं चल सकता ।

ये भी देखें : ऐसे थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जिनका जीवन है मानवता के लिए प्रेरणास्रोत

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद भी ऐसी फ़ैक्ट्री कैसे चल रही थी । इस सरकार में पहले अमृतसर फिर लुधियाना और अब यहां, लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story