×

छत्तीसगढ़ में कोरोना पर अच्छी खबर: सिर्फ इतने एक्टिव मरीज, रिकवरी रेट बढ़ी

देशभर में अब कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से धीमी हो गई है। साथ ही तमाम राज्यों से भी संक्रमण के मामले अब कम आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों की बात करें तो यहां शुक्रवार को 932 नए मरीज मिले हैं। इनमें 156 मामले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हैं।

Ashiki
Published on: 2 Jan 2021 12:00 PM IST
छत्तीसगढ़ में कोरोना पर अच्छी खबर: सिर्फ इतने एक्टिव मरीज, रिकवरी रेट बढ़ी
X
छत्तीसगढ़ में कोरोना पर बड़ी खबर: 12 हजार से कम एक्टिव मरीज, रिकवरी रेट बढ़ी

रायपुर: देशभर में अब कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से धीमी हो गई है। साथ ही तमाम राज्यों से भी संक्रमण के मामले अब कम आ रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों की बात करें तो यहां शुक्रवार को 932 नए मरीज मिले हैं। इनमें 156 मामले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस 11,344 हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन: पार्टी में शोक की लहर, पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं

इतने मरीज हुए ठीक

प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,80,509 है। जबकि 2,65,788 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बिलासपुर में एक समेत पूरे राज्य में 24 में 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,376 व राजधानी में 722 हो गई है। रायपुर में मरीजों की कुल संख्या 52,826 है, जिसमे से एक्टिव केस 3921 है। बीजापुर में 22, कोंडागांव में 23 मरीजों का इलाज अस्पताल व घरों में चल रहा है। हफ्तेभर में मौत की संख्या बढ़ी है। रायपुर व दुर्ग में भी लगातार संक्रमितों की जान जा रही है।

पछले एक महीने में 66 मौत

रायपुर में दिसंबर महीने में 6,144 संक्रमित मरीज मिले और 66 लाेगों की इस वायरस ने जान ले ली। जबकि 8 दिनों में 22 लोगों ने दम तोड़ा। यानी राजधानी में भी केवल आठ दिनों में 33 फीसदी मरीजों की जान कोरोना की वजह से हुई। दूसरे जिलों की तुलना में यहां ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। यहां अब तक 722 मरीजों की जान गई है।

ये भी पढ़ें: लड़कियों की पार्टी में मारपीट: जश्न में हुआ ऐसा, पड़ोसी ने पहुंच घूसों से पीटा

वहीं पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 19,079 नए संक्रमित मरीज आए हैं। जबकि 224 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। हालांकि राहत की बात ये है कि बीते दिन 22,926 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।



Ashiki

Ashiki

Next Story