×

नहीं चलेगा जून में कंबल! इस राज्य में अब AC को 24-26 डिग्री पर ही चला सकेंगे

राज्य के ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में राज्य के सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी विभागाध्यक्षों, सभी संभागीय आयुक्तों, कलेक्टर्स तथा जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों आदि को पत्र जारी करते हुए ऊर्जा संरक्षण के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है।

SK Gautam
Published on: 1 July 2019 6:35 PM IST
नहीं चलेगा जून में कंबल! इस राज्य में अब AC को 24-26 डिग्री पर ही चला सकेंगे
X
raipur-ac-24

रायपुर: भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा बचत और ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी लाने की दृष्टि से शासकीय भवन सहित व्यावसायिक भवनों जैसे एयरपोर्ट, होटल, शापिंग माल, आफिस और कार्यालयों में एयर कंडिशनर के तापमान को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी देखें : वजन काम करने के लिए रोजाना पिए गर्म पानी, होंगे कई फायदे

राज्य के ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने इस संबंध में राज्य के सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी विभागाध्यक्षों, सभी संभागीय आयुक्तों, कलेक्टर्स तथा जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों आदि को पत्र जारी करते हुए ऊर्जा संरक्षण के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है।

इस पत्र में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा कूलिंग हेतु एयर कंडिशनर के तापमान संबंधी दिशा-निर्देश का उल्लेख है। इसमें बताया गया है कि एयर कंडिशनर के तापमान सेटिंग में 1 डिग्री सेल्सियस के तापमान की वृद्धि करने पर 6 प्रतिशत बिजली की बचत की जा सकती है।

ये भी देखें : अमेठी का किला फतह करने के बाद स्मृति ईरानी ने चला ये बड़ा दांव

एयर कंडिशनर के तापमान की सेटिंग 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करने पर ऊर्जा में बचत के साथ-साथ ग्रीन हाउस गैस (जी.एच.जी.) विसर्जन में कमी आएगी। यह दिशा-निर्देश विशेष परिस्थितियों जैसे हेल्थकेयर फेसिलिटी, आॅपरेशन थियेटर, फूड प्रोसेसिंग इंस्टालेशन और डाटा सेन्टर आदि के लिए लागू नहीं होंगे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story