TRENDING TAGS :
Chhattisgarh में एससी एसटी युवाओं का नग्न प्रदर्शन, फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी पाने वालों को हटाने की कर रहे मांग
Chhattisgarh News: विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा सत्र में शामिल होने के लिए आए मंत्रियों के काफिले के आगे-आगे चल रहे थे।
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानी मंगलवार को एससी/एसटी वर्ग के युवाओं नें फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नग्न होकर प्रदर्शन किया। मंगवलार से ही छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र शुरु हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार युवा लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन कार्रवाई न होने पर मंगलवार को पूरी तरह नग्न होकर अपनी तरह का अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा सत्र में शामिल होने के लिए आए मंत्रियों के काफिले के आगे-आगे चल रहे थे। पुलिस नें विरोध कर रहे युवाओं को रोकने के लिए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामले में सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना छत्तीशगढ़ को शर्मसार करने वाली है।
Also Read
हाई लेवल कमेटी गठित
रायपुर में एससी, एसटी युवाओं के नग्न प्रदर्शन के बाद शियासत गर्माता देख सरकार नें हाई लेवल कमेटी गठित की है। कमेटी पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी। मामले में देषी पाए जाने पर उस सरकारील अधिकारी और कर्मचारी को नौकरी से हटाया जाएगा। बता दें कि लंबे समय से युवाओं का आरोप है कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर कुछ लोग अधिकारी और कर्मचारी के पद पर कार्य कर रहे हैं।
Also Read
बीजेपी ने साधा निशाना
कांग्रेस के खिलाफ युवाओं के नग्न प्रदर्शन के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटना छत्तीशगढ़ को शर्मसार करने वाली है। युवाओं के शब्र का बांध टूट चुका है। सरकार के खिलाफ आक्रोश चरम पर है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस को ध्यान रखना चाहिए कि भाजपा की सत्ता गए पांच साल हो गए हैं। अगर उस समय गड़बड़ी थी तो जांच क्यों नहीं करवाए। कांग्रेस कबतक पुराने राग अलापती रहेगी। आज का यह दृश्य बेहद दुखद है। ये सरकार की असफलता का प्रमाण है।